लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल के पेरेंट्स का त्याग: ​​​​​​​बोलीं- मुझे सपोर्ट करने के लिए पिता ने फैमिली बिजनेस और मां ने सरकारी नौकरी छोड़ी Headlines Today Headlines Today News

40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म में नितांशी गोयल ने फूल कुमारी का किरदार निभाकर लोगों की सराहना बटोरी है, हालांकि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। नितांशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म के लिए उन्हें अपने एग्जाम छोड़ने पड़े, वहीं उनके पेरेंट्स ने भी उनका सपना पूरा करने के लिए बिजनेस और नौकरी तक छोड़ दी।

हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में नितांशी गोयल ने बताया है कि उन्होंने फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन में व्यस्त होने के चलते अपनी 11वीं क्लास का एग्जाम नहीं दिया था। हालांकि स्कूल ने सपोर्ट कर उनका एग्जाम बाद में लिया था। नितांशी ने कहा है, ‘मैंने अपना एग्जाम बाद में दिया था। जब मैं एग्जाम दे रही थी तब टीचर मेरे पास आईं और कहा, तुमने बहुत अच्छा काम किया है। फिर वहीं खड़ीं इन्विजिलेटर ने कहा, उसे अपना एग्जाम देने दो हमें बाद में उससे बात करने, उसके साथ सेल्फी लेने और उसका काम कितना अच्छा है ये बताने का मौका मिलेगा।’

आगे नितांशी ने कहा, ‘उस समय मैं उन्हें नहीं बता पाई कि मैंने क्या काम किया है, हालांकि अब जब सबने फिल्म देख ली है, तो मुझे आशा है उन्हें मुझ पर गर्व महसूस हो रहा होगा। अब मैं 12वीं में हूं। मैं जाहिर तौर पर बोर्ड एग्जाम दूंगी, जो अगले साल है।

बातचीत में टीनएज लाइफ एंजॉय करने पर नितांशी ने कहा है, ‘पेरेंट्स के अलावा कोई भी हमें सेल्फलेस प्यार नहीं कर सकता है। मेरे पेरेंट्स ने मेरी जिंदगी बनाने के लिए अपनी जिंदगी छोड़ दी। मैं बस एक्टिंग करना चाहती थी और टीवी पर दिखना चाहती थी। मेरे पिता ने इसके लिए नोएडा का अपना फैमिली बिजनेस छोड़ दिया और अब यहां आकर नौकरी कर रहे हैं। मेरी मां ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और अब यहां रह रही हैं। ये सब सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मुझे एक्टर बनना था। ये सच्चा प्यार है और आप इससे कम में सेटल नहीं सकते।’

ई-मेल पर मिलते हैं लव लेटर्स

इंटरव्यू के दौरान नितांशी से पूछा गया कि क्या फेमस होने के बाद क्या उन्हें लड़कों का अटेंशन मिल रहा है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मेरी मां हमेशा मुझसे शिकायत करती रहती हैं कि तुम अपने ई-मेल नहीं पढ़तीं, तो मुझे पढ़ना पड़ता है और तुम्हें बहुत सारे लव लेटर्स मिल रहे हैं। कई सारी मदर्स मुझे मेल पर कहती हैं कि उन्हें फूल कुमारी जैसी लड़की चाहिए। वो मुझे बहुत सारे क्यूट नाम से बुलाते हैं, जैसे फूल कुमारी, सजनी। कई लोग मुझे नेशनल क्रश बताकर वीडियो भेजते हैं। मुझे ये बहुत पसंद है। ये बहुत क्यूट है, मैं इसे एंजॉय कर रही हूं’।

बताते चलें कि फिल्म लापता लेडीज 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई है। इस फिल्म को आमिर खान और किरण खान ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसकी निर्देशन भी किरण राव हैं। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया गया है। फिल्म में प्रतिभा रतना, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button