लाइम स्टाेन की मिनरल ग्रेड बदलने की मांग: लाइम स्टाेन व्यापारियों ने सुविधाएं विकसित करने के लिए कलक्टर को दिया ज्ञापन – Nagaur Headlines Today News
लाइम स्टोन उत्पादन से जुड़े व्यापारियों ने नागौर जिला कलक्टर से मिलकर उत्पादन क्षेत्र में आ रही विसंगतियां दूर करने की बात कही। व्यापारियों ने इस दौरान उत्पादन क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी अनियमितताओं के समाधान करने और सुविधाएं विकसित करने की
.
लाइम व्यापारियों ने कहा कि जिस इलाके में लाइम स्टोन के ब्लॉक आवंटित हुए हैं, वहां निर्माणाधीन सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। बिजली की ट्रिपिंग अनियमित रूप से हो रही है तथा पीने के पानी की दिक्कतें सामने आ रही हैं। ऐसे में लाइम स्टोन से जुड़े कारोबार में काफी परेशानी आ रही हैं। व्यापारियों ने इन तकलीफों को दूर करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि सरकार की ओर ब्लॉक आवंटित होने के बावजूद कई जगहों पर स्थानीय लोग लाइम स्टोन के खनन का विरोध करते हैं, इस वजह से उत्पादन में दिक्कतें आ रही हैं। लाइम व्यापारियों ने सभी प्रकार के विरोध दूर करने के लिए प्रशासनिक उपाय करने की मांग की है। व्यापारियों ने लाइम स्टोन का वर्गीकरण जरूरी है, जिससे अच्छी क्वालिटी का लाइम क्लासीफाइ किया जा सके। व्यापारियों ने लाइम स्टोन को सीमेंट ग्रेड से हटाकर अप्रधान खनिज का नया ग्रेड बनाने, लाइम स्टोन की खानों को माइनर मिनरल के तहत अावंटित करने, लाइम स्टोन के खनन के पट्टे जमीन के पट्टाधारकों के नाम से जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ऑल इंडिया लाइम मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज लोहिया, महासचिव महेंद्र पित्ती, प्रहलाद सिंह समेत अनेक व्यापारी मौजूद थे।