लव मैरिज करने पर परिजनों से मिली धमकी: काम करने गए युवक को युवत से हुआ प्यार, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार – Churu Headlines Today News
जान से मारने की धमकी मिलने पर प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
चूरू के राजलदेसर के आबड़सर गांव के युवक और जैतासर की युवती ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली। इसकी सूचना दोनों के परिजनों को मिलने पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी। प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
.
एसपी ऑफिस में आबड़सर निवासी किशन सिंह (32) ने बताया कि वह ट्यूबवेल खुदाई का काम करता है। करीब एक साल पहले गांव जैतासर के खेत में ट्यूबवेल खोदने गया था। कुछ देर आराम करने पर पड़ौस के खेत में चाय पीने गया था। वहां उसकी मुलाकात कमला (20) से हुई। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों अलग-अलग जाति से होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए। दोनों की फोन पर लगातार बात होने लगी। नौ जून को दोनों घर से भाग गए। दोनों ने रतनगढ़ कोर्ट में लव मैरिज कर ली। जहां उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी बना लिया।
एसपी ऑफिस में कमला (20) ने बताया कि वह अपनी मर्जी से किशन सिंह के साथ शादी की है। उसके ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। अब दोनों एक साथ रहकर जीवन बिताना चाहते हैं, लेकिन शादी के बाद से ही परिवार के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।