लकड़ी के डंडों पर चलते हैं यहां के लोग, आखिर पैरों पर चलने से क्यों बचते हैं? हैरान करने वाला है कारण!
Headlines Today News,
Weird Tribe: दुनिया में कई ऐसी जनजातियां हैं जिनके तौर-तरीके लोगों को भले ही अलग लगें, पर ये अपनी मान्यताओं और रिवाजों को कायम रखे हुए हैं. ऐसी एक जनजाति अफ्रीका में रहती है. इस जनजाति के लोग लकड़ी के डंडों पर चलते हैं. पर सोचने वाली बात ये है कि आखिर ये ऐसा क्यों करते हैं, वो पैरों पर चलने से क्यों बचते हैं? चलिए आपको इस जनजाति (Tribe walk on stick video) के बारे में रोचक बातें बताते हैं.
टेल्स ऑफ अफ्रीका वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इथियोपिया (Ethiopia) में एक बन्ना जनजाति (Banna tribe walk on stick) रहती है. इन्हें बेना, बान्या, या बेन्ना नाम से भी जाना जाता है. इनका मुख्य काम खेती करना, शिकार करना और मवेशियों को चराना है. इस जनजाति में से कुछ इस्लाम को मानते हैं, जबकि कुछ ईसाई मान्यता के हैं. इन लोगों को बांस की लकड़ियों पर चलने (stilt walkers) के लिए जाना जाता है.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 08:06 IST