लंबे समय से फरार डोडा-पोस्त तस्कर गिरफ्तार: प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कर पूछताछ जारी, गुजरात, चितौड़गढ़, बालोतरा थानों का वांटेड – Barmer Headlines Today News

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने एक साल से फरार वांटेड तस्कर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिछले साल कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ बरामद एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में डोडा-पोस्त वांटेड से खरीदना बताया है। फिलहाल पुल
.
पुलिस के अनुसार बायतु थाना टीम ने बीते साल एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभुराम को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से डोडा-पोस्त बरामद किए थे। पुलिस ने प्रभुराम से पूछताछ करने पर डोडा-पोस्त तगेंद्र उर्फ तगाराम निवासी खोथों की ढाणी अकदड़ा बायतु से खरीदना बताया। तब से आरोपी तगाराम फरार चल रहा था।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के मुताबिक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी तगाराम उर्फ तगेंद्र पुत्र नैनाराम को बायतु पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी प्रभुराम को बेचना स्वीकार किया है। इसके उसे गिरफ्तार किया गया। तगाराम से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान व गुजरात में है मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी तगाराम के खिलाफ डोडा-पोस्त सहित मादक पदार्थ के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। साल 2019 में एनडीपीएस के मामले भदेसर चितौड़गढ़, गिड़ा बालोतरा, हरीज, पाटन गुजरात, बायतु, और नागाणा बाड़मेर थानों में दर्ज है।