लंबा इंतजार खत्म: प्रभातनगर 132KV जीएसएस हुआ शुरू: टिब्बा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को मिलेगा फायदा, कम वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात – Suratgarh Headlines Today News
सूरतगढ़ के टिब्बा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। करीब साढ़े 4 साल के इंतजार बाद थर्मल के समीप प्रभातनगर के 132 केवी जीएसएस को शुरू कर दिया गया। इससे टिब्बा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा, साथ ही कम वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती
.
जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण निगम ने 2 साल में टिब्बा क्षेत्र में 2500 से अधिक कृषि कनेक्शन जारी कर दिए। लेकिन विभाग डिमांड के अनुरूप बिजली नहीं दे पा रहा था। इसका खामियाजा क्षेत्र के हजारों किसान भुगत रहे थे। किसानों का खेती के लिए निर्धारित 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही थी। अब जीएसएस के शुरू होने के बाद 7 ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न गांवों, चकों व ढाणियों में रह रहे हजारों ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा। डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार जीएसएस से टिब्बा क्षेत्र के किसानों को उनके हक की निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी।
इन ग्राम पंचायतों को मिलेगा फायदा
एक्सईएन राजीव सिंघला ने बताया कि जीएसएस वर्ष 2019 में मंजूर हुआ था। लेकिन कोरोना काल के कारण प्रभातनगर जीएसएस का कार्य शुरू नहीं हो पाया था। इसके बाद वर्ष 2021 में जीएसएस का कार्य शुरू हुआ, लेकिन नासिक के कंपनी ठेकेदार ने निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया । जिसके चलते करीब साढ़े 4 साल बाद जीएसएस का कार्य पूर्ण हुआ है।
एक्सईएन ने बताया कि जीएसएस पर 20/25 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया है। जीएसएस से 12 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई गई है। जीएसएस से स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर से किसानों को बिजली की सप्लाई की जाएगी। जीएसएस शुरू होने से ग्राम पंचायत सोमासर, राईयांवाली, भोजेवाला, देईदासपुरा, राजियासर, ठुकराना, ऐटा, कानौर, ठेठार, सहित गांव चाड़सर, रत्तासर व कालूसर सहित आसपास की ढाणियों व चकों फायदा मिलेगा।