लंदन में खुद कपड़े और बर्तन धोते हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव, एक्टर बोले- 15 की उम्र में छोड़ा था घर..
Headlines Today News,
Akshay Kumar On His Son Aarav: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिनके सेट से अक्सर ही एक्टर फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिनको देखने के बाद फैंस भी उनकी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने अपने बेटे आरव के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वो लंदन में अपने काम खुद करते हैं.
अक्षय कुमार अपने बच्चों बेटे आरव और बेटी नितारा के बारे में मीडिया के सामने कम ही बात करते हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखने की कोशिश करते हैं और ऐसा करना उनको पसंद है. हालांकि, उन्होंने हाल ही में क्रिकेटर शिखर धवन के नए टॉक शो ‘धवन करेंगे’ पर अपने बेटे आरव के बारे में खुलकर बात की. अक्षय ने खुलासा किया कि आरव फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना चाहते. उनको पढ़ने का बेहद शौक है.
लंदन में अकेले रहते हैं आरव
शिखर धवन के टॉक शो ‘धवन करेंगे’ पर अक्षय कुमार ने बताया, ‘मेरा बेटा आरव लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. उसे पढ़ने का बहुत शौक है और उसे अकेला रहना बहुत पसंद है. घर छोड़कर लंदन जाने का फैसला उसी का था. मैं नहीं चाहता था कि वो जाए, लेकिन मैं उसे इसलिए रोक नहीं पाया, क्योंकि मैंने खुद 14 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था’. अक्षय ने आगे बताया, ‘लंदन में वो अपने कपड़े खुद धोता है और वो बहुत अच्छा खाना भी बनाता है’.
वोट डालने गए रणबीर कपूर ने प्रेम चोपड़ा को देखते ही छुए पैर, PHOTOS देख फैंस कर रहे खूब तारीफ
खुद धोते हैं कपड़े और बर्तन
एक्टर ने आगे बताया, ‘वो अपने बर्तन भी खुद ही धोता है. उसे महंगे कपड़े खरीदना बिल्कुल पसंद नहीं है. वो तो कपड़े खरीदने के लिए सेकेंड-हैंड स्टोर, थ्रिफ्टी में जाता है. हमने भी कभी उसे कुछ करने के लिए मजबूर नहीं किया. उसे फैशन में इंटरेस्ट है, वो सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता. एक दिन वो मेरे पास आया और कहा कि मैं फिल्में नहीं करना चाहता. मैंने कहा कि ये आपकी जिंदगी है, आप जो करना चाहते हैं वो करें. वो बहुत सीधा-साधा लड़का है’.