रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में दिए 30 रन: सैम करन की बॉल पर ब्रैंडन किंग हुए रिटायर्ड हर्ट; मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। दूसरे मैच में इंग्लैंड की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। 181 का टागरेट चेज करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट रहते मैच जीत लिया। फिल सॉल्ट ने नाबाद 87 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में 30 रन दिए और टी-20 वर्ल्ड कप में पांचवे सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की बराबरी की। वेस्टइंडीज की पारी में ब्रैंडन किंग पीठ में खिंचाव के चलते 23 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इस मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. बैट बदलने के बाद किंग ने मारा 101 मीटर का सिक्स
वेस्टइंडीज की पारी का तीसरा ओवर रीस टॉप्ली ने किया। पहली दो गेंदों पर कोई रन न आने के बाद ब्रैंडन किंग ने बैट बदला। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने नए बैट से खेली। टॉप्ली ने किंग को पैर के पास गेंद फेंकी। किंग ने मिड विकेट की दिशा में 101 मीटर का छक्का लगाया। इसके बाद अंपायर को नई बॉल मंगवानी पड़ी।

तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग ने रीस टॉप्ली की गेंद पर 101 मीटर का सिक्स लगाया।

तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग ने रीस टॉप्ली की गेंद पर 101 मीटर का सिक्स लगाया।

​​​2. पीठ में खिचांव के चलते ब्रैंडन किंग रिटायर्ड हर्ट
चौथा ओवर सैम करन ने किया। पहली गेंद पर चौका खाने के बाद दूसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग ने बॉल तक पहुंचने के लिए स्ट्रेच किया और उनकी कमर में खिंचाव आ गया। शॉट मारने के साथ ही वह पिच पर पीठ के बल लेट गए। ग्राउंड पर फिजियो आए और जांच के बाद ब्रैंडन किंग को चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। वह 23 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

फिजियो की जांच के बाद वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाद बाहर चले गए।

फिजियो की जांच के बाद वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाद बाहर चले गए।

3. मार्क वुड ने लिया शानदार कैच
वेस्टइंडीज की पारी का 15वां ओवर लियाम लिविंगस्टोन ने किया। शुरुआती 5 गेंदों में तीन सिक्स लगने के बाद लिविंगस्टोन ने आखिरी गेंद स्लो फेंकी। रोवमैन पॉवेल ने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला, लेकिन शॉट में ज्यादा ताकत न होने के कारण बॉल लंबी दूसरी तय नहीं कर सकी। फील्डर मार्क वुड ने आगे की ओर डाइव लगाई और बॉल को कैच किया। फैसला तीसरे अंपायर के पास गया। कैच को चेक करने के बाद पॉवेल को आउट करार दिया गया। पॉवेल 36 रन बनाकर आउट हुए।

मार्क वुड वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को 36 रन पर आउट किया।

मार्क वुड वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को 36 रन पर आउट किया।

4. पूरन ने छोड़ा सॉल्ट का कैच
इंग्लैंड की पारी का तीसरा ओवर अकील हौसेन ने कियापहली दो गेंदो पर कोई रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर अकील ने कॉट एंड बोल्ड की कोशिश की, लेकिन चौका चला गया। इसके बाद उन्होंने फिल सॉल्ट को बाहर की ओर शॉर्ट बॉल की। सॉल्ट पुल करना चाह रहे थे, लेकिन वह शॉट पहले खेल गए और गेंद उनके पैर से लगते हुए पीछे उछल गई। पूरन ने पहली बार गेंद पकड़ने की कोशिश की मगर फेल हो गए। उसके बाद दूसरी बार भी उन्होंने प्रयास किया, लेकिन वह कैच नहीं लपक सके।

मैच में बने रिकॉर्ड्स…

1. रोमारियो शेफर्ड ने चौथे सबसे महंगे ओवर की बराबरी की
इंग्लैंड की पारी का 16वां ओवर रोमारियो शेफर्ड ने किया। उनके ओवर में तीन चौके और तीन छक्के पड़े। उन्होंने 6 गेंदों में 30 रन दिए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 5वें सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की बराबरी की। 2014 में पाकिस्तान के बिलावल भट्टी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 रन दिए थे।

2. टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर सॉल्ट ने खेली बेस्ट इंनिंग्स
फिल सॉल्ट ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी खेली। यह टी-20 वर्ल्ड कप में इग्लैंड की चौथा बेस्ट परफॉर्मेंस था। इस लिस्ट में टॉप पर एलेक्स हेल्स का नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में नाबाद 116 रन बनाए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button