रोमांस में इतना डूबा कपल, बॉयफ्रेंड दबाने लगा गर्लफ्रेंड का गला, फिर जो हुआ, वो जानकर कांप जाएगी रूह!
Headlines Today News,
सिनेमा और सोशल मीडिया का लोगों के ऊपर इतना प्रभाव पड़ता है कि उसमें नजर आने वाली चीजों को लोग अपनी असल जिंदगी में लागू करने लगते हैं. वो ये भी नहीं समझ पाते कि फिल्मों में दिखने वाली अधिकतर चीजें काल्पनिक होती हैं. कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनमें रोमांस के दौरान उग्र स्वभाव को अपनाना आम बात बताई गई है. इन सीन्स को देखकर कपल भी असल जिंदगी में एक्सपेरिमेंट करते हैं मगर उनके लिए मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं. ऐसा ही ब्रिटेन के एक कपल के साथ भी हुआ, जिन्होंने रोमांस (Girlfriend choked to death in romantic game) के दौरान ऐसा कुछ किया, कि गर्लफ्रेंड को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. यूं तो ये मामला 2 साल पुराना है, मगर अब जाकर इसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रैडफोर्ड (Bradford, West Yorkshire, England) की जॉर्जिया ब्रूक (Georgia Brooke) की कहानी हर किसी को चौंका देती है. वो एक उभरती हुई टैलेंटेड डांसर थीं, जो दूसरों को भी डांस सिखाया करती थीं. उनके साथ साल 2022 में एक घटना घटी, जिसने उनकी जान ले ली. 26 साल की जॉर्जिया, 31 साल के ल्यूक कैनन (Luke Cannon) के साथ रिलेशनशिप में थीं. 2 फरवरी 2022 को दोनों वेस्ट यॉर्कशायर में ल्यूक के घर पर थे. कपल ने कोकेन और जीएचबी नाम के एक ड्रग्स का भी सेवन किया था. वे इतने रोमांटिक मूड में आ गए, कि रोमांस के दौरान बॉयफ्रेंड ने जॉर्जिया का गला दबाना शुरू कर दिया.
लड़की सिर्फ 26 साल की थी और उभरती हुई डांसर थी. (फोटो: Twitter/GeorgiaMayBxx)
रोमांस के दौरान हुआ हादसा
ल्यूक ने लंबे वक्त तक जॉर्जिया का गला दबाया, जिसकी वजह से वो बेसुध हो गईं. ये देखकर ल्यूक इतना डर गया, कि उसने तुरंत ही अस्पताल में मदद के लिए फोन किया. एंबुलेंस आई, जॉर्जिया को हॉस्पिटल ले जाया गया, मगर वहां कार्डियाक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने फौरन ल्यूक की तलाशी शुरू कर दी, जो गर्लफ्रेंड की मौत के बाद से गायब था. कुछ ही घंटों बाद, अस्पताल के पास ही एक जंगली इलाके में पेड़ से लटकी उनकी लाश मिली. मामला 2 साल पुराना है, पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान कई खुलासे अब जाकर हुए हैं.
ल्यूक की गलती से ही हुई जॉर्जिया की मौत
पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो उन्हें जॉर्जिया के फोन से उनके और ल्यूक के प्राइवेट मैसेज मिले, जिसमें वो चोक होने (रोमांटिक तरीके से गला दबाने की क्रिया) के लिए हामी भर रही हैं. उन्होंने पहले भी इस क्रिया के लिए हामी भरी थी. वो अपने प्रेमी के साथ रोमांस में एक्सपेरिमेंट करना चाहती थीं. ब्रिटेन के एक कोर्ट ने अब जॉर्जिया की मौत को ‘अनलॉफुल किलिंग’ बताया है, जिसका अर्थ है कि ल्यूक की गलती की वजह से ही जॉर्जिया की मौत हुई. हालांकि, ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जो ये साबित करें कि ल्यूक, जॉर्जिया की जान लेना चाहता था. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट से ये पाया गया कि उसने गले पर ज्यादा बल लगाया, जिससे उसका दम घुट गया. जॉर्जिया की मौत का कारण लंबे समय तक गले पर बल का प्रयोग करना बताया गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान गर्लफ्रेंड की मां ने ल्यूक पर आरोप लगाया कि साल 2021 में जब से दोनों रिलेशनशिप में आए, तब से ही वो जॉर्जिया को कंट्रोल करने लगा था. वो उसे बताता था कि क्या पहनना है और कैसे उठना-बैठना है! दूसरी ओर ल्यूक के भाई का कहना है कि वो बेहद उदार व्यक्ति था, जो अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करता था.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:11 IST