रेसलिंग के पहलवान आज दिखाएंगे दांव-पेंच: माली समाज भवन में होगा रेसलिंग महासंग्राम – Nagaur Headlines Today News
नागौर शहर के डीडवाना रोड स्थित माली समाज भवन परिसर में आज शाम को रेसलिंग महासंग्राम का आयोजन होगा, जिसमें भारत सहित अन्य देशों के रेसलर अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित करेंगे। रेसलर देव ने बताया कि रेसलिंग को स्पोर्ट्स क्लब में शामिल करने
.
नागौर शहर में पांचवीं बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता को इस बार बड़ा रूप देने की तैयारियां चल रही हैं। आयोजन कर्ता नरेन्द्र कच्छावा ने बताया कि माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महासंग्राम में देश-विदेश के नामी पहलवान भाग लेंगे। नागौर शहर देश का एकमात्र शहर है, जहां इस प्रतियोगिता का 5 वीं बार आयोजन हो रहा है। नागौर शहर के रेसलर देव द बुल भी भाग लेंगे। दिल्ली के द इंडियन हल्क नाम से प्रसिद्ध ताहिर खान, फतेहाबाद के बलजीत सिंह, मेरठ के प्रिंस, छत्तीसगढ़ के कामेश हरियाणा के युग, समीर तथा सूरज भी महासंग्राम में भाग लेकर अपने दांव आजमाएंगे। आयोजन कमेटी से जुड़े नरेश कंसारा ने बताया कि महासंग्राम के मुकाबले 2 जून को शाम 6 बजे से शुरू होंगे।