रेलवे ट्रैक के किनारे जन्मे 4 बच्चे, फिर बेहोश हो गई मां, फिर आगे जो हुआ वह देख, आपका मन भी हो जाएगा गदगद
Headlines Today News,
सोशल मीडिया पर कई बार दिल छू जाने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें एक रेलवे ट्रैक के पास एक बिल्ली बच्चों को जन्म देने के बाद बेहोश हो जाती है जिसे एक शख्स उठाता है और बिल्ली और उसके बच्चों को अपने साथ ले जाकर उनका इलाज करवा कर उन्हें खिलाना पिलाना भी शुरू कर देता है. लोग इस वीडियो को जम कर पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो में पहले एक शख्स रेलवे ट्रेक के पास पड़ी बिल्ली और उसके नवजात शिशुओं के पास आता है. वह देखता है कि बिल्ली बच्चों को जन्म देने के बाद लगभग बेहोश सी पड़ी है और उसके साथ उसके चार बच्चे पड़े हैं.
यह शख्स एक एक कर बच्चों को साफ कर उन्हें एक पिंजरे में डालता है और आखिर में निढाल पड़ी बिल्ली को भी उसमें रख कर चला जाता है. इसके बाद विडियो में बिल्ली औरबच्चों की डॉक्टरी जांच होते दिखती है. जिसमें बिल्ली के बच्चों का डॉक्टरी परीक्षण होते हुए भी दिख रहा है.
वीडियो में बिल्ली एक पिंजरे में खाना खाते हुए और बच्चों को दूध पिलाते हुए दिखती है.इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. यह वीडियो उजबेक्स्तान के tulkunovmi अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 2 लाख लोगों ने लाइक और 33 हजार लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 20:27 IST