रेड सिग्नल पर डांस करके सुर्खियों में आईं..अब बनी मॉडल: ‘रोडीज’ से शुरू किया करियर, अब OTT पर भी दिखेंगी.. – Indore Headlines Today News Headlines Today Headlines Today News
इंदौर में दो साल पहले सिग्नल पर डांस के कारण ट्रोलिंग की शिकार हुई श्रेया कालरा अब बॉलीवुड का हिस्सा बन चुकी हैं। श्रेया ने रोड पर रेड सिग्नल के दौरान डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। जिस पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी।
.
इंदौर की रहने वाली श्रेया फिलहाल मुंबई में रहती हैं और मॉडलिंग में कॅरियर बना चुकी हैं। श्रेया बताती हैं कि कॅरियर की शुरुआत 2020 में रोडीज शो से की थी। जिसके बाद कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए और अब वो OTT की एक सीरीज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। जो जल्द ही देखने मिलेगी।
सिलसिलेवार पढ़िए इंदौर की श्रेया कालरा से बातचीत
सवाल: आज के युवाओं को ग्लेमर लाइफ में जाना है, इसमें कितना स्ट्रगल हैं?
जवाब: सबसे पहले तो भरोसा बहुत जरूरी है। अगर आप ठान लो की इस फील्ड में कुछ करना है, तो उसके लिए मुंबई तो आना पड़ेगा। क्योंकि यहां ऑप्शन ज्यादा हैं। यहां लाइफ टफ है, बहुत ज्यादा डिफिकल्ट हैं। लेकिन नामुमकिन नहीं है। आपको हर दिन मेहनत करनी पड़ेगी। एक दिन आपको कुछ न कुछ मिल जाएगा।
इंदौर की श्रेया कालरा, जो अब मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड और ओटीटी पर जगह बना चुकी हैं।
सवाल: इस फील्ड में आने के लिए कोई कोचिंग करना पड़ती है?
जवाब: मैंने कहीं से एक्टिंग की कोचिंग नहीं की। मुझे लगता है की हमें लाइफ बहुत सारी चीजें सिखाती है। मैं 3 साल ऑस्ट्रेलिया में रही, तो वहां की लाइफ स्टाइल को देखकर बहुत सारी चीजें अपनाई। सही बोलना आना चाहिए, कॉन्फिडेंस होना चाहिए, ये सब मैंने बाहर से सीखा। फिर मुंबई गई तो वहां बहुत ठोकरें खाई, संभली और ऐसे ही आगे बढ़ी।
सवाल: मुंबई के मुकाबले इंदौर शहर लड़कियों के लिए कितना सेफ है?
जवाब: मैं बाकी लड़कियों के बारे में नहीं बोल सकती, लेकिन खुद के बारे में बोल सकती हूं कि अगर इंदौर में मुझे रात में बाहर जाना है तो मैं नहीं जा सकती। जैसे मुझे 4 बजे भाई को एयरपोर्ट ड्रॉप करने जाना है, तो मैं रात को नहीं जा सकती। क्योंकि एक डर है मन में की सेफ फील नहीं होगा तो कैसे जाए। हां लेकिन कुछ एरिया हैं इंदौर में जो सेफ हैं। वहीं अगर मुंबई की बात करें तो वहां मैं सुबह पांच बजे ऑटो से शूटिंग के लिए जाती हूं। वहां लाइट नहीं होती, लेकिन फिर भी सेफ फील होता हैं। ये कहूंगी कि बैटर नहीं है, लेकिन इंदौर से सही है।
सवाल: क्या यहां तक अपने सिग्नल वाले डांस की वजह से पहुंची हैं?
जवाब: नहीं उसकी वजह से नहीं। मैं खुद की मेहनत से यहां तक आई हूं, वो मेरी गलती थी। अगर उसे मैं इंस्टाग्राम से डिलीट कर देती या गायब हो जाती तो यहां तक नहीं पहुंचती। मैंने 3 साल मेहनत की है। मैं अपने ऑडियंस के लिए कुछ न कुछ करती रही हूं।
सवाल: अगले पांच सालों में खुद को कहां देखती हैं?
जवाब: स्टार, सुपर स्टार बनने के लिए में ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है जो चीज आप बार-बार दोहराते हो, सोचते हो, मेहनत करते हो, वो आपको जरूर मिलता है। आज मैं जहां हूं यह मैंने पहले ही इमैजिन कर लिया था।
इंदौर में सिग्नल पर डांस के बाद चर्चा में आई श्रेया कालरा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…