रेखा में ऐसा क्या है, जो मुझमें नहीं?: जब शबाना आजमी ने मीरा नायर से पूछा सवाल, डायरेक्टर ने खुद सुनाया किस्सा Headlines Today Headlines Today News

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शबाना आजमी ने अपने शानदार फिल्मी करियर में कई बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है। इनमें से एक इंडियन अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर भी हैं जिनके साथ उन्होंने ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ में काम किया था।

इस फिल्म में शबाना का रोल काफी छोटा था जिसकी वजह से उन्हें अब भी इंतजार है कि मीरा उनके साथ दोबारा कब काम करेंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना ने इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। दरअसल, शबाना इन दिनों न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं। यहां मीरा नायर भी मौजूद थीं।

'द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट' में शबाना आजमी और ओम पुरी।

‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ में शबाना आजमी और ओम पुरी।

शबाना बोलीं, ‘मुझे मीरा से शिकायत है’

इवेंट में जब शबाना से पूछा गया कि पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने किन बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ काम किया है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे एक डायरेक्टर से शिकायत हैं, इनसे मैं सालों से बात करती आ रही हूं और हमेशा इनसे कहती हूं कि हमें कोई फिल्म करनी चाहिए, लेकिन वो बस मुझे एक छोटा सा रोल देती हैं और वो डायरेक्टर इस समय मेरे बगल में बैठी हैं।’

मीरा नायर।

मीरा नायर।

जब शबाना ने पूछा-‘रेखा में ऐसा क्या है जो मुझमें नहीं?’

इसके बाद मीरा नायर की हंसी नहीं रुकी और उन्होंने शबाना से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, एक बार मैं शबाना से एक फाइव स्टार होटल में मिली। वो मेरा पीछा करते हुए वॉशरूम तक चली आईं और उन्होंने मुझसे पूछा,’रेखा में ऐसा क्या है जो मुझमें नहीं?’

इसके बाद मीरा ने शबाना से कहा कि वो जानती हैं कि ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ में उनका रोल काफी छोटा था लेकिन वो भविष्य में उनके साथ कोई फिल्म जरुर बनाएंगी।

दरअसल, मीरा नायर ने रेखा के साथ फिल्म ‘कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव’ बनाई थी। ये फिल्म 1996 में बनी थी लेकिन भारत में बैन होने के चलते रिलीज नहीं हुई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button