‘रूवा’ ने दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया: स्वाधार ग्रह में दैनिक दिनचर्या में महत्व विषय पर चर्चा की गयी,सप्त चक्र हीलिंग पर जानकारी दी गई – Jaipur Headlines Today News
रूवा संस्था के मेडिकल एवं हैल्थ प्रकोष्ठ तथा शक्ति स्तंभ प्रकोष्ठ ने संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वाधार ग्रह में कार्यक्रम का आयोजन किया । यह कार्यक्रम डॉ मालती गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष , प्लास्टिक सर्जरी विभाग, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉ
.
कार्यक्रम के प्रारंभ में रूवा अध्यक्ष डॉ शशिलता पुरी ने सभी का स्वागत किया, डॉ कोकिला ,कनवीनर, शक्ति स्तम्भ प्रकोष्ठ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जानकारी साझा की , डॉ स्वीटी सोनी ने मुख्य वक्ता को इंट्रोड्यूस किया कार्यकम के अंत में प्रोफेसर बीना अग्रवाल, उपाध्यक्ष, रूवा, ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया । कार्यक्रम दिव्या शर्मा, संयुक्त सचिव, रूवा एवं प्रोफेसर प्रेरणा पुरी , कनवीनर ,महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, अशोक नगर थाना द्वारा कोआर्डिनेट किया गया ।