रील बनाना पड़ा युवक पर भारी: स्टीयरिंग छोड़कर जीप स्टंट करने पर झालरापाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार – Jhalrapatan Headlines Today News
झालरापाटन के एक युवक को जीप पर स्टंट कर रील बनाना उसे समय भारी पड़ गया जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। झालरापाटन पुलिस ने युवक की उसे जीप को भी जब्त कर लिया। जिससे वह स्टंट के लिए काम ले रहा था।
.
पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने शनिवार देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें युवक खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक जीप को चला रहा था। झालरापाटन शहर थाना पुलिस ने जीप को लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चला कर लोगों का जीवन संकट डालने वाले चालक को गिरफ्तार कर स्टंट के काम में ली जा रही थार जीप को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर वाहन के साथ स्टंट करने की रील वायरल हो रही है। जिसमें देखा गया कि वाहन चालक मेन रोड पर अपने चलते हुए वाहन की स्टेरिंग छोड़कर वाहन के बोनट पर जाकर स्वयं व अन्य नागरिकों की जान को खतरे मे डाल रहा है। जिससे सड़क दुर्घटना घटित हो सकती थी और कई लोग घायल व कई लोगों की जान चली जाती, इस प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं।
इसी प्रकार वाहन चलाते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया के अकाउंट होल्डर की पहचान कर नगर के नीम्बारी दरवाजा क्षेत्र निवासी फरदीन खान (24) को गिरफ्तार कर खतरनाक स्टंट रील बनाने के काम में ली गई जीप को बरामद किया है।