रिंग सिस्टम: अब बिजली ट्रिप हुई तो तुरंत दूसरी लाइन से होगी सप्लाई – Jaipur Headlines Today News
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम का जवाहर नगर का 132 केवी जीएसएस स्टेशन अब पहले से मजबूत हाे गया है। इस स्टेशन काे अब रिंग सिस्टम के जरिए मालवीय नगर में बने 132 केवी जीएसएस स्टेशन से जाेड़ा है। दाेनाें के एक-दूसरे से जुड़ने के बाद जवाहर नगर, राजापार्क,
.
एक स्टेशन ठप हाेने के बाद दूसरे से तुरंत बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। इन दाेनाें काे जाेड़ने के लिए करीब 6 किमी, 800 स्क्वायर मिमी केबल का प्रयोग करके ईएचवी सर्किट को स्थापित किया है। इससे 132 केवी जवाहर नगर की 132 केवी जीएसएस पुराना घाट तथा 220 केवी जीएसएस कुण्डा की ढाणी सब स्टेशनों पर निर्भरता कम होगी। इन दोनों लाइनों में फॉल्ट आने पर जवाहर नगर जीएसएस से जुड़े शहर के बड़े क्षेत्र में बिजली जाने की समस्या का समाधान हो गया।
इसकी लागत करीब 30 करोड़ रुपए आई है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पहले भी 132 केवी जीएसएस लक्ष्मण डूंगरी को चालू करने से भी 132 केवी जीएसएस जवाहर नगर का भार कम किया है। पहले ये दाेनाें आउटर रिंग से जुड़े थे, अब इन्हें इनर रिंग से भी जाेड़ दिया है।