राहगीर से मारपीट कर लूटपाट: 3 बाइक सवारों ने डंडों और लोहे के पाइप से मारा, फोन और 15000 रुपए ले गए – Sawai Madhopur Headlines Today News
मारपीट में घायल लूट की वारदात का शिकार।
मित्रपुरा थाना क्षेत्र में मारपीट व लूटपाट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। मित्रपुरा थाने पर आज मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज हुआ है। सोमवार को हुई वारदात को लेकर पीड़ित ने 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट की शिकायत दी।
.
विष्णु मीणा ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे हमीरपुरा की ढाणी के पास 7-8 लोगों ने उनसे मारपीट कर लूटपाट की। परिवादी विष्णु मीणा पुत्र ग्यारसी लाल मीणा निवासी समेल थाना झापदा और उसके दोस्त अमित पुत्र कैलाश चंद्र वर्मा निवासी एकता नगर सी हीरापुर धवास जयपुर दोनों शाम को मित्रपुरा में खाना खाने के लिए आए थे लेकिन यहां ढाबा बंद मिला। वे लौट करके गांव समेल की तरफ जा रहे थे जहां बोरदा की तरफ से आए तीन बाइक सवार युवकों ने महादेव मंदिर हमीरपुरा की ढाणी के पास उन्हें रुकवा लिया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने दोनों से मोबाइल और पैसे मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया। जिस पर आरोपियों ने लकड़ी के डंडों और लोहे के पाइप से मारपीट की। मारपीट में पीड़ित विष्णु के सिर पर चोट लगी और उसके बाद वह बेहोश हो गया। आरोपी उनके पास से एक फोन और जेब में रखे 1500 रुपए निकाल कर बोरदा की तरफ भाग गए। इसके बाद विष्णु के दोस्त ने मेरे घर वालों को सूचना दी। सूचना पाकर विष्णु का बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और दत्तवास (टोंक) सीएचसी में इलाज के लिए ले गया। जहां डॉ ने इलाज कर लालसोट (दौसा) भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक मोती सिंह को सौंपी है।
फोटो/वीडीओ-आशीष मित्तल