राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को, सचिव ने ली बैठक – Jaisalmer Headlines Today News
.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा के निर्देशन में 13 जुलाई द्वितीय शनिवार को इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण व सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा ने बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के अधिकारियों व उनके अधिवक्ताओं के साथ एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बैंकर्स के पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश कुमार पुरोहित, चंदनाराम चौधरी, महेश कुमार माहेश्वरी, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल मदनसिंह सोढ़ा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल मयंक व्यास व विद्युत विभाग से रामलाल मीणा उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित ऋण वसूली प्रकरणों, एनआई एक्ट प्रकरणों व मोटरयान दुर्घटना दावा अधिनियम के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण करवाने के लिए विचार विमर्श एवं प्रेरित किया गया। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को न्यायालय में जाने से पूर्व ही प्री लिटिगेशन स्टेज पर निस्तारण करवाने के लिए अधिकाधिक प्रकरण चिन्ह्ति करने व रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि वे सभी ऋणियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाए तथा उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने की सूचना देते हुए समझौते के लिए प्रेरित करें तथा अधिक से अधिक प्रकरण निपटाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
बैठक में सचिव ने बताया कि प्री लिटिगेशन स्तर पर प्रकरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि राज्य प्राधिकरण द्वारा 6 जुलाई निर्धारित की गई है। बैंकर्स इस तिथि से पूर्व प्रकरण इस प्राधिकरण में प्रस्तुत करें तथा प्री लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारण के लिए डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री काउंसलिंग कैंप आयोजित करें। उन्होंने डोर स्टेप काउंसलिंग व प्री काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों व प्री लिटिगेशन स्टेज पर अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आश्वस्त किया। अंत में बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।