रात में नहीं उठता बिजली निगम कन्ट्रोल रूम का फोन, गर्मी से लोग हो रहे परेशान – Bharatpur Headlines Today News
वैर। कस्बा वैर के बयाना गेट वाल्मीकि बस्ती व जाटव बस्ती में प्रतिदिन रात में लाइट का एक फेस चला जाता है, जिससे दोनो बस्तियों के लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली की समस्या को लेकर एससी मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद म
.
ज्ञापन में बताया कि यदि कंट्रोल रूम का नंबर नहीं दिया होता तो भी अच्छा था क्योंकि अनावश्यक रूप से परेशान तो नहीं होना पड़ता। इस प्रकार से बिजली निगम ने बिजली उपभोक्ताओं के साथ छल किया है। रात्रि काल में फेस उड़ जाने पर उक्त नंबर पर को कोई नहीं उठाता जिससे लोग रात में गर्मी में परेशान होना पड़ता है। सहायक अभियंता ने शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता निर्भय सिंह गुर्जर को फेस बदलने व लोड चैक करने के लिए आदेशित किया। ज्ञापन पर बनय सिंह, तेजाराम जाटव पूर्व मंडल अध्यक्ष, धनीराम रामवीर, बलवीर, भूपेंद्र, मोनू, जीतेश, धनीराम सैनी आदि लोग के हस्ताक्षर मौजूद है।