रात्री चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं: ज्यादातर शिकायतें बिजली और पानी से सबंधित रही, बिजली खपत 93 लाख यूनिट पहुंची – Hanumangarh Headlines Today News

जिला कलेक्टर काना राम ने रावतसर ब्लॉक के गांव न्योलखी में मंगलवार रात को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

दूर दराज होने के कारण कई बार आप दफ्तरों तक नहीं पहुंच पाते। दिन में खेतों में काम कर रहे होते हैं इसलिए रात में आपकी समस्याएं सुनने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है। जिला कलेक्टर काना राम ने यह बात रावतसर ब्लॉक के गांव न्योलखी में मंगलवार रात

.

न्योलखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आमजन की परिवेदनाएं सुनी। रात्रि चौपाल में कृषि, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, पशुपालन, आईसीडीएस, सामाजिक अधिकारिता, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ डॉ. मननेंद्र सिंह ने बताया कि न्योलखी पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कर दिया गया है, जिससे गांव वासियों को अनेकों जांचे, दवाइयां, चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा। सीबीईओ दुलीचंद शर्मा ने 1 जुलाई से विद्यालयों में नव प्रवेश तथा शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

जिला कलेक्टर ने बताया- पिछले वर्ष इसी दिन जिले में बिजली खर्च 60 लाख यूनिट था, जो आज 93 लाख यूनिट है। इसलिए बिजली के अत्यधिक खर्च के कारण, बिजली इकाइयों पर अधिक भार है। काना राम ने बताया कि न्योलखी में अनुमानित 3.5 करोड़ रुपए की लागत से नवीन जीएसएस का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो नवंबर में पूरा होगा। जीएसएस का कार्य पूर्ण होने से गांव में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों ने अधिकतर पेयजल और विद्युत सप्लाई को लेकर परिवेदनाएं दी, उन्होंने बताया कि अंतिम घरों में पानी नहीं पहुंच पाता। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के एक्सईएन और जेईएन को इसकी जांच कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए तथा जिला कलेक्टर ने कहा कि कोई भी घर पेयजल से वंचित नहीं रहना चाहिए, जरूरत हो तो पानी सप्लाई के समय में वृद्धि करें।

जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष ने बताया कि हमीरदेसर गांव में फव्वारा पद्धति से सिंचाई के लिए 15 वर्ष पूर्व डिग्गी बनी थी। डिग्गी से पानी सप्लाई के लिए लगाई गई मोटर और अन्य उपकरण पुराने हो चुके, जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बजट के लिए भेजे जाने वाले प्रमुख 5 प्रस्तावों में इन्हे शामिल करने के निर्देश दिए। परिवादी सुनीता ने पीएम किसान की किश्त को लेकर परिवाद दिया। वार्ड नंबर 8 के निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन खुले में पड़ी है और पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा।

जिला कलेक्टर ने 10 जुलाई से पहले जल जीवन मिशन के वंचित सभी कनेक्शन पूर्ण करने तथा पाइपलाइन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। वंचित ढाणियों के लिए रिवाइज्ड प्लान बनेगा। रात्रि चौपाल में एसीईओ सुनिल छाबड़ा, रावतसर एसडीएम संजय अग्रवाल, तहसीलदार दिव्या चावला, न्योलखी सरपंच सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button