राजाखेड़ा में 132केवी लाइन के टावर टूटे: बिजली विभाग ने की वैकल्पिक व्यवस्था, ये रहेगा शेड्यूल – Rajakhera Headlines Today News
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में कल मंगलवार शाम आए तेज अंधड़ के कारण 132 केवी लाइन के सात टावर धराशाई हो गए। जिसके बाद से ही पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। देर शाम विद्युत विभाग के अधिकारियों ने एक अन्य पुरानी लाइन से कनेक्ट कर वैकल्पिक तौर प
.
यह रहेगा बिजली सप्लाई का शेड्यूल-:
132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता ने बताया कि जब तक लाइन की मरम्मत का कार्य चल रहा है तब तक बिजली सप्लाई का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 33 केवी लाइन नदोरा और नागर के 33/11 केवी सब स्टेशन नदोरा, बिचौला, नागर व खनपुरा फीडर पर सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। इसी के साथ 33 केवी लाइन मरैना के 33/11 केवी सब स्टेशन नाहिला, बसई, नादोली फीडर पर सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक, 33 केवी लाइन मरैना(परसोन्दा 132 केवी) के 33/11 केवी सब स्टेशन मरैना व खेरली फीडर पर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक वहीं 33 केवी लाइन राजाखेड़ा के सब स्टेशन 33/11 केवी सब स्टेशन राजाखेड़ा व सिंघावली फीडर पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक। नदोरा और नागर 33 केवी लाइन के 33/11 केवी सब स्टेशन नदोरा, बिचौला, नागर व खनपुरा फीडर के अंतर्गत शाम 4 बजे से 5 तक। 33 केवी लाइन मरैना के सब स्टेशन 33/11 केवी सब स्टेशन नाहिला, बसई व नादोली फीडर पर शाम 5 बजे से 6 बजे तक। 33 केवी लाइन मरैना( परसोंदा 132 केवी) के 33/11 केवी सब स्टेशन मरैना व खेरली फीडर पर शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक वहीं 33 केवी लाइन राजाखेड़ा के 33/11 केवी सब स्टेशन राजाखेड़ा व सिंघावली फीडर पर शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति दी जाएगी।