राजाखेड़ा बछेकी क्लब टीम जीती फाइनल मुकाबला: धनौला क्रिकेट क्लब को 3 रन से हराया, विजेता टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित – Dholpur Headlines Today News
बछेकी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनौला क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 92 रन ही बना सकी।
धौलपुर जिले में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। राजाखेड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब और धनौला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मुकाबले की विजेता रही राजाखेड़ा बछेकी क्लब
.
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता नागवेन्द्र सिंह ने विजेता टीम के साथ उपविजेता टीम को भी सम्मानित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में खेलों का अधिक महत्व है। जिसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। फाइनल मैच के दौरान भाजपा नेता ने विजेता टीम राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी प्रदान बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता 28 मई से शुरू हुई थी। जिसमें राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश की 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बछेकी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनौला क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 92 रन ही बना सकी। जिसके चलते 3 रन से राजाखेड़ा बछेकी क्रिकेट क्लब ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस मौके पर भाजपा नेता नागवेन्द्र सिंह ने कहा कि राजाखेड़ा में खेल संसाधनों के अभाव के बावजूद क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के सदस्यों भूरी सिंह तोमर, नरेन्द्र, जय सिंह, हरेन्द्र सिसोदिया, रुपेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र फौजी, हरेन्द्र शर्मा, अजय, भुल्लन, सोनू ने बेहतर प्रबंधन कर राजाखेड़ा और उसके आसपास की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपने हुनर दिखाने का शानदार कार्य किया है। इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं।