‘राजस्थान में हर महीने निकलेगी वैकेंसी’: सीएम बोले-आप चिंता न करे,सरकार कोई पद खाली नहीं रखेगी – Jaipur Headlines Today News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उप मुख्यमंत्री प्रेम बैरवा भी महासंघ के कार्यक्रम में मौजूद रहे।
राजस्थान में हर महीने वैकेंसी निकाली जाएगी। जैसे-जैसे कर्मचारियों का रिटायरमेंट होगा, हमारी सरकार उसी महीने नए पदों पर भर्तियां निकालेगी। ताकि बैकलॉग जैसी समस्याओं से युवाओं को परेशान न होना पड़े।
.
दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम बोले- सरकार के गठन में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए मैं युवाओं से कहना चाहता हूं, आप किसी भी तरह की चिंता ना करें। हमारी सरकार में कोई भी पद खाली नहीं रहेगा। हम हर महीने वैकेंसी निकलेंगे।
जैसे ही कोई कर्मचारी रिटायर्ड होगा, उसके बाद उसके पद पर वैकेंसी निकाली जाएगी। बैकलॉग और इस तरह के जो नियम है, वह अब नहीं चलने वाले हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में सभी विभागों में नई वैकेंसी भी निकलेगी। इसको लेकर भी सरकार के स्तर पर काम किया जा रहा है।
जहां टीचर नहीं थे वहां भी कांग्रेस सरकार में स्कूल खुले
सीएम ने कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा- कांग्रेस ने जहां टीचर नहीं थे, वहां स्कूल खोल दिए। जहां प्रोफेसर नहीं थे, वहां कॉलेज खोल दिए। प्रदेश के कॉलेज में आज 11, 15 और 20 स्टूडेंट की संख्या है। जो पूर्व कांग्रेस सरकार के कारनामों की पोल खोलती है। जल जीवन मिशन में भी पूर्व कांग्रेस सरकार ने काले कारनामे कर दिए, जिसका नुकसान अब जनता उठा रही है।
राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने बिना शिक्षकों के ही बड़ी संख्या में कॉलेज खोल दिए थे। जिसमें ना कोई स्थाई शिक्षक है और ना ही प्राचार्य है। इसलिए हमारी सरकार ने इन सभी कॉलेज के रिव्यू के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया है, जो इन कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की कमियों को कैसे दूर किया जा सकता है। इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार कॉलेज में शिक्षकों के रिटायरमेंट की समय अवधि को बढ़ाकर 65 वर्ष करने पर भी मंथन कर रही है। इसके साथ ही प्रत्येक विभाग में हर साल कर्मचारी का प्रमोशन हो, उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इसको लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि पानी की योजना के लिए सबसे पहले सोर्स जरूरी है लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने बिना पानी के सोर्स के ही पानी की टंकियां बना दी। सड़कों को खोदकर पाइपलाइन बिछा दी। उन्होंने सिर्फ राजस्थान की जनता की गाड़ी कमाई को लूटने का काम किया।
बोले- कांग्रेस सरकार ने बिना तैयारी कॉलेज खोले
सीएम ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। वे बोले- कांग्रेस सरकार ने बिना तैयारी के प्रदेश में कॉलेज खोलने का काम किया। जिसका नुकसान राजस्थान के स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। कॉलेज खोलने में कोई बुराई नहीं थी लेकिन उसकी तैयारी करनी चाहिए थी। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षकों की भर्ती तक सभी काम प्लानिंग से होने चाहिए थे। लेकिन पूर्व सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। इसकी वजह से आज प्रदेश के काफी कॉलेजों की दुर्दशा हो रही है।
शर्मा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही इस तरह का कृत्य नहीं किया। बल्कि, हर क्षेत्र में हर विभाग में इस तरह बिना तैयारी के ही योजनाओं को लागू किया गया था। इसका नुकसान आज प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है। जबकि हमारी सरकार ने भी पिछले 6 महीने में काफी योजनाओं को लागू किया है, उन्हें लागू करने से पहले हमने धरातल पर काम किया। उन योजनाओं को कैसे शुरू किया जाएगा, उन योजनाओं को लागू करने के लिए क्या जरूरी होगा। इन सब पहलुओं का अध्ययन किया और उसके बाद उन योजनाओं को धरातल पर लाया गया।
वे बोले- पूर्व सरकार ने धरातल पर काम नहीं किया सिर्फ कागजों में ही योजनाओं को बना दिया। इसका नुकसान प्रदेश की जनता को उठाना पड़ा। ऐसे में अब हमारी सरकार पूर्व सरकार की सभी योजनाओं का रिव्यू कर रही है। ताकि आम जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कांग्रस सरकार की वजह से बिजली की परेशानी बढ़ी
सीएम ने कहा- आज आम जनता बिजली की समस्या से परेशान हो रही है। इस समस्या की वजह पूर्व कांग्रेस सरकार है। क्योंकि उन्होंने राजस्थान को 90 हजार करोड़ से ज्यादा का घाटा दिया है। पिछली सरकार के वक्त जब अगस्त और सितंबर के महीने में चार रुपए यूनिट की बिजली थी। तब पूर्व सरकार ने उधारी की बिजली ली। तब की उधारी अब हमें मई, जून और जुलाई में चुकानी पड़ रही है। आज हमको 1.67 लाख यूनिट बिजली हर दिन दूसरे राज्यों को देनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने ना सिर्फ गलत समझौते किए बल्कि, बिजली की आपूर्ति किस तरह हो सके। इसको लेकर भी कोई नया प्लांट नहीं लगाया। हमारी सरकार के गठन के साथ ही हमने प्रदेश में 1 लाख 65 हजार करोड़ से बिजली आपूर्ति को लेकर फैसला किया है। इसकी वजह से अगले 1 से 2 साल में प्रदेश में बिजली की किल्लत नहीं होगी।