राजस्थान में यहां के पूर्व प्रधान के घर से मिले बारहसिंगा के 2 सींग, शराब के जखीरा भी किया गया बरामद, जानिए पूरा मामला
Headlines Today News,
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान के घर से शराब का जखीरा बरामद किया है. इसके अलावा पूर्व प्रधान के घर से बारहसिंगा के 2 सींग मिले हैं.
राजगढ़ के पूर्व प्रधान रघुबर दयाल (Rajgarh Former head Raghubar Dayal)के पूर्व सरपंच पुत्र राजू मीणा को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. राजू मीणा के घर से 66 पेटियों में 3,134 देसी शराब के पव्वे हुए बरामद हुए हैं जिनकी अनुमानित लागत 1 लाख 57 हजार रुपए बताई जा रही है. बारहसिंगा के दो सींग मिलने पर वन विभाग की टीम भी मुकदाम दर्ज की कार्रवाई कर रही है.
जिला आबकारी विभाग और राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 66 पेटियों में 3134 देशी शराब के पव्वे जब्त किए हैं. दो मकानों में आबकारी विभाग और राजगढ़ पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई की है. करीब 2 घंटे तक कार्रवाई को अंजम दिया गया. सर्च कार्रवाई के दौरान बारहसिंगा के दो सींग भी वन विभाग की टीम ने बरामद किए हैं. अवैध देशी शराब करीब 1 लाख 57 हजार रुपये के कीमत की बताई जा रही है.
डीएसपी मनीषा मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना, आबकारी निरोधक दल के डीगंबर सिंह डागुर, आबकारी निरीक्षक राजगढ़ नीरज शर्मा, प्रहराधिकारी ब्रजमोहन, संतोष गुर्जर, सतीश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. मौके से एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.