राजस्थान पुलिस दिवस कार्यक्रम: सुबह परेड को सलामी देकर किया रक्तदान, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, सीआई कपिल को DGP डिस्क सम्मान – Banswara Headlines Today News
सीआई कपिल पाटीदार को DGP डिस्क देती आईजी एस परिमला।
बांसवाड़ा जिले में पुलिस दिवस के तहत तीन दिनों से चल रहे विविध कार्यक्रमों का समापन आज होगा। अंतिम दिन के कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन में परेड के साथ हुई। आईजी एस परिमला में परेड को सलामी दी और बाद में जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला आफजाही की। पर
.
इस कार्यक्रम में सीआई कपिल पाटीदार को आईजी एस परिमला ने डीजीपाई डिस्क से सम्मानित किया गया। पाटीदार को यह सम्मान उनकी कुशल कानून व्यवस्था के अलावा इंटेलेजेंस और प्रकरणों के निस्तारण करने के लिए प्रदान किया गया है।
150 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
बुधवार को सुबह 8 बजे पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एमजी अस्पताल से डॉ समीर खान के निर्देशन में नरेंद्र बघेल, निलेश सेठ, राहुल सराफ और नर्सिंगकर्मी पुलिस लाइन पहुंचे जहां आईजी सहित आला अधिकारी और जवानों को मिलाकर ब्लड बैंक के लिए 150 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। अब एबल कार्यक्रमों में प्रदर्शनी और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे इसमें गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।