राजस्थान की 25 सीटों की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू: दो चरणों में हुई थी वोटिंग, एक साथ होगी गिनती; सभी तैयारियां पूरी – Rajasthan Headlines Today News
राजस्थान की 25 सीटों का परिणाम मंगलवार को आ जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वोटों की गिनती 4 जून मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
.
इधर, राज्य चुनाव आयोग की ओर से काउंटिंग को लेकर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश में 29 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 8 बजे बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
दोपहर 12 बजे तक सबसे पहले टोंक-सवाई माधोपुर सीट का रिजल्ट आने की संभावना है। सबसे बाद में राजसमंद सीट का परिणाम आ सकता है। निर्वाचन आयोग ने 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग की तैयारी कर ली है। इसमें जोधपुर, नागौर, करौली- धौलपुर और गंगानगर लोकसभा सीटों के लिए दो-दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।
इन सभी मतगणना केंद्रों पर पानी से लेकर कूलर आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा यहां मेडिकल टीम, एम्बुलेंस के साथ एक्स्ट्रा टावर भी लगाए गए हैं।
निर्वाचन विभाग ने प्रदेश की सभी मतगणना स्थल पर सीसीटीवी और स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां से मॉनिटरिंग की जा रही है। सबसे पहले ईटीपीबीएस व डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम मशीनों की काउंटिग शुरू होगी। चुनाव आयोग ने प्रत्येक रिटर्निंग ऑफिसर को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए थे।