राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट: लव मैरिज की तो लड़के की नाक काटी, हाथ-पैर तोड़े; मकान पर की 6 राउंड फायरिंग-दहशत में परिवार – Jaipur Headlines Today News
.
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1. जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप
जयपुर में एक महिला डॉक्टर से रेप किया गया। 27 साल की महिला डॉक्टर भोपाल की रहने वाली है। आरोपी भी डॉक्टर है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. रेप-मर्डर के आरोपी के घर को जलाया
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में एक गांव में 6 महीने की प्रेग्नेंट महिला के रेप और मर्डर के आरोपी के घर को गुस्साएं लोगों ने जला दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
3. फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
जयपुर में फर्नीचर फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से दहशत फैल गई। 20 दमकलों ने कई फेरे लगाकर भीषण आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग से फैक्ट्री में करोड़ों रुपए का नुकसान होना सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)
जोधपुर की खबरें…
1. कार में कर रहे थे नशे की तस्करी, 3 गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 44 किलोग्राम डोडा पोस्त और 1 इको कार जब्त की गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. लव मैरिज की तो लड़के की नाक काटी
लड़की के लव मैरिज करने से नाराज परिजनों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। परिजनों ने लड़के के साथ मारपीट कर हाथ-पैर तोड़े फिर चाकू से नाक काटकर फेंक दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
अजमेर की खबरें…
1. कार में पेट्रोल भरवाकर भागे बदमाश
अजमेर के श्रीनगर में पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने आए 3 लोग बिना भुगतान किए फरार हो गए। भागते वक्त पंप का नोजल भी कार में अटक गया। जिसे वह तोड़कर भाग निकले। (पढ़ें पूरी खबर)
2. इंस्टाग्राम पर वीडियो भेजकर 2 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी
अजमेर में एक महिला से 2 लाख 71 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला की इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो भेजकर इन्वेस्टमेंट का लालच दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
3. पीएचईडी जुटा फॉयसागर से पानी लाने की तैयारी में
जलदाय विभाग ने फॉयसागर का पानी फिल्टर प्लांट तक लाने के लिए काम तेज कर दिया है। पुराने टैंक की सफाई करवाने के साथ ही नए टैंक की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
कोटा की खबरें…
1. छात्राओं ने बताई समस्याएं, हॉस्टल में आ रही परेशानी
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने की कोशिश की जा रही है। लगातार हुए सुसाइड के मामलों के बाद प्रशासनिक अधिकारी स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2. बदमाशों ने मकान पर की 6 राउंड फायरिंग, दहशत में परिवार
बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक मकान पर 6 राउंड फायरिंग कर दी। जिससे परिवार के लोग दहशत में आ गए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)
3. बंद कमरे में मिला हाथ-पैर बंधा दो दिन पुराना शव
बूंदी में बंद कमरे के अंदर एक व्यक्ति का हाथ पैर बंधा हुआ शव मिला है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बदबू और खून बाहर आने के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। (पढ़ें पूरी खबर)
अलवर की खबरें…
1. पानी की टंकी पर चढ़े लोग
अलवर शहर में वार्ड 42 में पेयजल संकट अधिक बढ़ने से आक्रोशित लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। करीब ढाई घंटे तक टंकी पर चढ़े रहे। (पढ़ें पूरी खबर)
2. क्रॉकरी बनाने वाली कंपनी में लगी आग
भिवाड़ी में एक कंपनी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे कंपनी में काम कर रहे 5 मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)
उदयपुर की खबरें…
1. ग्रामीणों ने किया नाई थाने का घेराव
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के मामलों से परेशान ग्रामीणों ने नाई थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में आए दिन चोरी हो रही है लेकिन पुलिस चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. लेकसिटी में सफाईकर्मी अब एप्रिन पहनकर ही करेंगे काम
उदयपुर शहर में सफाई करने के अभियान में अब एक नवाचार किया गया है। इसके तहत शहर के सफाईकर्मी सफाई करने के दौरान एप्रिन पहनेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
3. ट्रेजरी से 5.23 करोड़ के स्टाम्प-टिकट चुराए, प्रिंटिंग मशीन लगाई
बांसवाड़ा के 5 करोड़ से ज्यादा के स्टाम्प-टिकट घोटाले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिला कोष कार्यालय (ट्रेजरी) से कुल 5 करोड़ 23 लाख 88 हजार 511 रुपए के स्टाम्प चुराए गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
सीकर की खबरें…
1. AC में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग
सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके में AC में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। (पढ़ें पूरी खबर)
2. अलग से तैयार वार्ड में होगा हीट वेव मरीजों का इलाज
राजकीय बीडीके अस्पताल में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से वार्ड तैयार किए जा रहे है। इन वार्डों में केवल हीट वेव के मरीजों का इलाज किया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
3. कार में घुसी बाइक, युवक की मौत
झुंझुनूं में चूरू रोड़ पर डाइट के पास कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)
4. बेटी को घर में छुपाने की शंका में परिजनों का हंगामा
गूढागोडजी थाने का इलाके धोलाखेड़ा गांव में युवती को घर में छुपाकर रखने की आशंका में युवती के परिजनों ने हंगामा कर दिया। घर में घुस कर मारपीट का भी आरोप लगाया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
बीकानेर की खबरें…
1. कार-बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत
बीकानेर के कोडमदेसर गांव से जयमलसर की तरफ जा रहे दो युवकों की बाइक को एक कार ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)
2. नशे के लिए करते थे चोरी, 2 बदमाश गिरफ्तार
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक नशे की सामग्री खरीदने के लिए चोरी कर रहे थे। दोनों से चोरी के कुछ और मामले खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)