रणबीर के राम बनने पर बोले एक्टर सुनील लहरी: ‘एनिमल’ के बाद इस रोल में दर्शक पसंद नहीं करेंगे, उन्हें इमेज बदलनी पड़ेगी Headlines Today Headlines Today News
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं। वहीं रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण बनने वाले एक्टर सुनील लहरी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। सुनील ने रणबीर के राम बनने पर आशंका जताई है। उनका मानना है कि दर्शक शायद रणबीर को राम की भूमिका में पसंद न कर पाएं। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म एनिमल में उन्होंने जिस तरह का किरदार निभाया है। इससे उनकी इमेज पर प्रभाव पड़ा है। इस वजह से शायद लोग उन्हें राम के किरदार में पसंद न करें।
रामायण के सेट पर रणबीर और पल्लवी।
हाल ही में ‘रामायण’ के सेट से रणबीर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुनील ने कहा मैंने उनका लुक देखा है, वो इस लुक में बहुत अच्छे लग रहे हैं। क्योंकि वो बेहद स्मार्ट हैं इसलिए वो हर लुक में अच्छे लगेंगे। लेकिन पिछली फिल्म में उनकी इमेज को लेकर शायद दर्शक उन्हें राम के किरदार में एक्सेप्ट नहीं करेंगे।
अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया के साथ सुनील लहरी।
रणबीर बहुत शानदार एक्टर हैं
सुनील ने आगे कहा- मुझे लगता है कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को लेना चाहिए जिसकी इमेज अच्छी हो। इसमें कोई शक नहीं है कि रणबीर एक शानदार एक्टर हैं, जिनके पास अपने परिवार और खुद किए गए काम की बड़ी विरासत है। मुझे यकीन है कि वो इस रोल के साथ भी न्याय करेंगे, लेकिन फिर ये लोगों की धारणा है जिसे आप बदल नहीं सकते।
रणबीर की इमेज पर बात करते हुए सुनील लहरी ने कहा- उन्हें अपने पिछले किए गए कामों की इमेज को तोड़कर इसमें ढलना होगा। एनिमल जैसी फिल्म करने के बाद लोगों के लिए उन्हें एनिमल के अपोजिट भगवान राम के किरदार में देखना बहुत मुश्किल होगा। इससे पहले दीपिका चिखलिया ने भी नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि रामायण को बार-बार बनाकर लोग इसे खराब कर रहे हैं।