योग-स्वंय और समाज के लिए तख्तियां लिए निकाली रैली: शुक्रवार को सुबह जिलास्तरीय योगाभ्यास, एडीएम बोले- योग जिसने अपनाया, बीमारियों उससे दूर हुई – Barmer Headlines Today News

विश्व योग दिवस से एक दिन पहले बाड़मेर शहर में रैली निकाली गई। रैली को बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विवेकानंद सर्किल पर पहुंचे। सामंजस्य एवं शांति के लिए योग सहित

.

निकाली जागरूकता रैली।

निकाली जागरूकता रैली।

दरअसल, हर साल 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। यह कार्यक्रम इस साल थीम ‘योग स्वयं एवं समाज के लिए’ पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर निशांत जैन के मुताबिक 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योगासनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने आमजन को योग दिवस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि 6 जून से बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में भी नियमित योग अभ्यास करवाया जा रहा है ।

एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत का कहना है कि भारत योग में विश्व गुरू है। लेकिन यह मुझे कहते हुए अफसोस हो रहा है कि हम लोग योग से दूर भाग रहे है। आज जिला प्रशासन और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जीएनएम के स्टूडेंट‌स थे। हमारा प्रयास है कि जन-जन तक योगाभ्यास की बात पहुंचे और इसमें पार्टिसिपेट करें।

योग को लेकर अलग-अलग स्लोगन लिए निकाली रैली।

योग को लेकर अलग-अलग स्लोगन लिए निकाली रैली।

एडीएम ने कहा कि यह बात कहने में कोई निसंकोच नहीं है कि यदि हम योगाभ्यास करेंगे तो रोग निश्चित तौर पर भाग जाएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए रैली का आयोजन आंदोलन के तौर पर करने का प्रयास किया। योग को पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में स्वीकार किया गया है तो इसकी महत्ता इसी से साबित हो जाती है। योग जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आदमी योग को अपना लेते है तो बीमारियों उसके नजदीक नहीं आएगी।

एडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से योग दिवस पर शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में मनाया जाएगा। सरकार के प्रोटोकॉल के तहत सुबह 7 बजे से 8 बजे तक यह प्रोग्राम रहेगा। इसमें विभाग के द्वारा योग के बारे में बताया जाएगा। लोगों से अपील है कि योग दिवस पर स्टेडियम आए और नए-नए टिप्स सीखें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button