योग शिविर में भाग लेने वाले 135 लोगों को दिए: कल योग दिवस पर लाखोटिया उद्यान में आयोजित प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा – Pali (Marwar) Headlines Today News

पाली के राजेन्द्र नगर महादेव बगीची में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता।
पाली के राजेन्द्र नगर स्थित महादेव बगीची में गुरुवार को क्रीड़ा भारती की ओर से प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विपुल कुमार, जिला व्यवस्थापक, प्रवीण जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी
.

शिविर में योगाभ्यास करते हुए बच्चे और बड़े।
कार्यक्रम के में प्रवीण जांगिड़ द्वारा क्रीड़ा भारती संगठन की स्थापना, रचनात्मक कार्य और गतिविधियों से अवगत करवाया। इसके बाद विभाग प्रचारक विपुल कुमार ने योग का जीवन पर प्रभाव बताते हुए इसे नियमित रूप से करने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों से चल रहे योग शिविर में नगर योग प्रमुख आशा तिगाया, नगर सह मंत्री लिपिका सरकार, नमो फिटनेस से अजय वैष्णव द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। आज आयोजित हुए कार्यक्रम में योगाभ्यास करने वाले 135 योगाभ्यासियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर सुनील, सीताराम, हंसिका, स्मिता चौहान, यशमीत सिंह, प्रियांशु सिंह, नेमाराम, सुनिल, प्रवीण, नेमीचन्द, भगाराम गुर्जर, दलपत सिंह, लिपिका, खुशी, शोर्यवीर सिंह, नारायणजी, कुंकुम कंवर, विजयपाल सिंह, प्रशांत शर्मा नगर आईटी प्रमुख , शैलेंद्र सिंह जिला आईटी प्रमुख आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर दिव्यांग प्रमुख वीरेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।