योग दिवस पर मुख्य आयोजन नेहरू पार्क में: ”योग स्वयं और समाज के लिए” थीम पर 21 को होगा कार्यक्रम – Sriganganagar Headlines Today News
”योग स्वयं और समाज के लिए” थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
.
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 21 जून को सुबह सात बजे नेहरू पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में सभी विभागों की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड से लेकर ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपखण्ड स्तर पर सभी व्यवस्थाएं उपखण्ड अधिकारी करेंगे। आयुर्वेद विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार पारीक ने आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि योग प्रशिक्षक के माध्यम से योगाभ्यास करवाया जाएगा।