यूनिवर्सिटी के संविधान पार्क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप: ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति नहीं आए तो गेट पर चिपकाया ज्ञापन – Jodhpur Headlines Today News

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर कुलपति कार्यालय के गेट पर ज्ञापन चिपकाया।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में बने संविधान पार्क में आई गलतियों और निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता

.

प्रांत मंत्री श्याम सिंह शेखावत ने बताया कि कल संविधान पार्क का उद्घाटन राज्यपाल महोदय के द्वारा किया जाएगा लेकिन इसके निर्माण में त्रुटियां रखी गई। 2 करोड़ की लागत से इसका निर्माण करवाया गया लेकिन इसमें भ्रष्टाचार किया गया है। इतना समय बीतने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी को लेकर एबीवीपी के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। यदि इन त्रुटियों को सही नहीं करवाया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना भी दिया।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना भी दिया।

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में सिक्रेसी विभाग से लेकर कई जगहों पर भ्रष्टाचार है इसको लेकर कई बार अवगत करवाने के बावजूद अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button