यूआईटी ने कॉलोनी बसाई, पीने का पानी नहीं दिया: कैंपर खरीदने को मजबूर लोग, बलीचा स्थित पंडित दीनदयाल नगर के हालात, 300 से ज्यादा परिवारों की समस्या – Udaipur Headlines Today News
उदयपुर बलीचा कृषि उपज मंडी स्थित पंडित दीन दयाल नगर में यूआईटी ने करीब 3 साल पहले मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सोसायटी विकसित कर दी लेकिन पीने के पानी के कोई इंतजाम नहीं किए।
उदयपुर बलीचा कृषि उपज मंडी स्थित पंडित दीन दयाल नगर में यूआईटी ने करीब 3 साल पहले मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सोसायटी विकसित कर दी लेकिन पीने के पानी के कोई इंतजाम नहीं किए। यहां रहने वाले लोग पैसे खर्च कर बाहर से पानी के कैंपर मंगाने को मजबूर है।
.
यहां 1152 चार मंजिला फ्लैट बने हैं जिनमें करीब 300 फ्लैट में फैमिली निवास कर रही है। जो फैमिली तीसरी-चौथी मंजिल रहती है उन्हें कैंपर उठाकर ऊपर ले जाना पड़ता है। पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रावासी कई बार प्रशासन से मांग उठा चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
क्षेत्रवासी नीता भारतीय ने बताया कि यूआईटी की तरफ से दो साल पहले यहां पीने के पानी के लिए एक टंकी का निर्माण शुरू किया गया था।
दो साल से टंकी का निर्माण अधूरा
क्षेत्रवासी नीता भारतीय ने बताया कि यूआईटी की तरफ से दो साल पहले यहां पीने के पानी के लिए एक टंकी का निर्माण शुरू किया गया था। साथ ही सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने को खड्डे भी खोद दिए गए थे लेकिन टंकी का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका। खड्डे खुदे हुए हैं और काम बंद है। ऐसे में लोग इसके निर्माण पूरा होने और पानी मिलने का कई समय से इंतजार कर रहे है।
क्षेत्रवासी भरत बेदी ने बताया कि यहां नहाने के लिए जो पानी सप्लाई होता है कई परिवार वह पानी पीने को मजबूर है।
कई लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर
क्षेत्रवासी भरत बेदी ने बताया कि यहां नहाने के लिए जो पानी सप्लाई होता है कई परिवार वह पानी पीने को मजबूर है। उस पानी में फ्लोराइड की मात्रा बहुत ज्यादा है और लोग इससे बीमार हो रहे है। क्षेत्रवासी गोवर्धन सिंह और रमेश ने बताया कि पीने का पानी नहीं होने से यहां कई परिवार रहने नहीं आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर हम कलेक्टर, यूआईटी सचिव को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।