युवती से प्रेमी सहित उसके साथियों ने किया गैंगरेप: दो अलग-अलग बार किया रेप, सेमारी थाना क्षेत्र का मामला – Udaipur Headlines Today News
सेमारी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। युवती के प्रेमी ने शादी का झांसा देकर रेप किया। साथ ही उसके दोस्तों ने भी रेप किया। थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि लोकेश मीणा नाम के युवक से उसकी बातचीत हो
.
युवती ने बताया कि 7 मई 2024 को लोकेश ने राहुल मीणा नाम के लड़के को बाइक से मुझे लेने के लिए घर भेजा था। राहुल ने बताया कि मुझे लोकेश ने बुलाया है। इसके बाद युवती राहुल की बाइक पर बैठकर चल दी। राहुल उसे एक होटल में ले गया। जहां उसके साथ रेप किया।
इसके बाद 13 जून 2024 को गणेश मीणा, अनिल मीणा और महेश मीणा तीनों युवती के घर पर आए और उससे कहने लगे कि लोकेश मीणा ने उसे जयसमंद घूमने के लिए बुलाया है। इसके बाद युवती उनके साथ बाइक पर गई। ऐसे में तीनों युवक उसे घोडासर नला फला के सुनसान जंगलों में ले गए और जबरन युवती के साथ रेप किया। मामले की शिकायत आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इनपुट: यशवंत सिंह पंवार, सेमारी