युवक से सरिया और धारदार हथियारों से मारपीट: कार में आए 10-12 लोगों ने किया हमला, रेफर करने पर अहमदाबाद ले गए परिजन – Sirohi Headlines Today News
बोलेरो कैंपर में आए 10-12 लोगों ने लोहे के पाइप, सरिया और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट की।
कैलाश नगर थाना क्षेत्र ओड़ा गांव में ट्यूबवेल ठीक करने गए युवक पर बोलेरो कैंपर में आए 10-12 लोगों ने लोहे के पाइप, सरिया और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को देखकर हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। बाद में गंभीर घायल को प्
.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 6 बजे ओड़ा गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र जालम प्लॉट में ट्यूबवेल ठीक करने के लिए गया हुआ था। गर्मी होने के कारण वह प्लॉट में पेड़ की छांव में बैठ गया, तभी अचानक बोलेरो में 10-12 लोग लोहे के पाइप, सरिये और धारदार हथियार लेकर आए। उन्होंने आते ही जितेंद्र सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
उसके चीखने चिल्लाने की आवाज पर गणपत सिंह पुत्र जामत सिंह और मालम सिंह पुत्र जालम सिंह भाग कर आए और बीच बचाव कर छुड़वाया। हमलावरों में ओड़ा निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र खंगार सिंह भी साथ में था। बाद में गंभीर घायल को इलाज के लिए कैलाश नगर अस्पताल से सीधा सिरोही ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया, जिस पर परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गए।
इस मामले में गणपत सिंह पुत्र जामत सिंह ने कैलाश नगर थाना अधिकारी को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके आने और बीच-बचाव करने के दौरान हमलावर जितेंद्र सिंह को मृत समझकर लक्ष्मण सिंह व सभी हमलावर वहां से भाग गए। पुलिस ने गणपत सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।