युवक पर सरिये से किए थे वार, 5 बदमाश गिरफ्तार: फोन कर धोखे से बुलाया और मारपीट की, प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई – Udaipur Headlines Today News
उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकरी भरत योगी ने बताया कि नाकोड़ा नगर, धाउजी की बावड़ी निवासी जोगेन्द्र पुत्र ईश्वर सिंह ने गत 29 मई को रिपोर्ट दी थी।
.
जिसमें बताया कि 28 मई की रात 8 बजे उनके भाई पुष्पेन्द्र सिंह को सुरेन्द्र सिंह ने फोन कर देबारी रेलवे ट्रैक के पास बुलाया था। वहां सुरेन्द्र सिंह और देवेन्द्र सिंह ने साथियों के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र पर सरिये से हमला कर दिया। हमले में भाई के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए और वह बेहोश हो गया। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने ढीकली निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह, नाथद्वारा निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र राय सिंह, देबारी निवासी ध्यान सिंह पुत्र दौलत सिंह, प्रतापनगर निवासी भावेश पुत्र दिनेश दास वैष्णव और ढीकली निवासी जोरावर सिंह पुत्र माधु सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पुष्पेन्द्र सिंह देवेन्द्र के बहन-बहनोई को फोन पर धमकियां दे रहा था। इसी कारण आरोपियों ने उस पर हमला किया था।