युवक ने बनाई अनोखी साइकिल, 2 की जगह लगा है सिर्फ 1 ही पहिया! बोरिया-बिस्तर लादकर निकला यात्रा करने
Headlines Today News,
जब बात इनोवेशन की आती है तो दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपने दिमाग का प्रयोग कर अलग-अलग तरह के जुगाड़ कर जाते हैं. फिर ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगते हैं. इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें एक युवक अनोखी साइकिल चलाता नजर आ रहा है. अनोखी इसलिए क्योंकि इस साइकिल में सिर्फ 1 ही पहिया (Man ride 1 tyre cycle viral video) लगा है. उसी साइकिल पर वो बोरिया-बिस्तर लादकर यात्रा पर जाते नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @worldridertrend पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स साइकिल (Man cycling 1 wheel cycle video) चलाता नजर आ रहा है. आप कहेंगे कि साइकिल चालने में आखिर हैरानी की क्या बात है! दरअसल, ये मामूली साइकिल नहीं, सिर्फ 1 पहिए वाली साइकिल है. शख्स उस टायर के ऊपर लगी सीट पर बैठा है.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:17 IST