युवक की हत्या के मामले में 5 नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज – Bikaner Headlines Today News

 

.

खोडाला की रोही में सोमवार दोपहर को अवैध संबंधों के चलते खेत की ढाणी में युवती से मिलने आए युवक की मारपीट में मौत हो गई। पुलिस ने कालू थाने में हत्या के मामले पांच नामजद व 2-3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कालू थानाधिकारी धर्मवीर ने बताया कि पल्लू के वार्ड 5 निवासी मनीराम पुत्र जेठाराम मुहाल ने रिपोर्ट में बताया है कि मेरी गाड़ी दूध उठाने के लिए पल्लू डेयरी में शेखसर-खोडाला-पल्लू रूट पर पिछले 5-7 सालों से चल रही है। जिसमें मेरा बड़ा बेटा अरुण कुमार ड्राइवर था। खोडाला गांव की अलग-अलग ढाणियों व केन्द्रों से दूध उठाता था। इसी क्रम में रामेश्वर जाट पुत्र चेतनराम जाट की ढाणी से भी दूध उठाता था। दूध के लेन-देन से रामेश्वर और उनके परिवार से नजदीकी संबंध बन गए। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे मेरे पास खोडाला की रोही खेत से रावतसर के चाईया निवासी रतनलाल कासनिया का फोन आया कि आपके बड़े बेटे अरूण को खोडाला के खेत में बंधक बना रखा है तथा मारपीट कर रहे हैं। तब मैं और मेरा छोटा बेटा राकेश को लेकर पहुंचा तो देखा कि अरुण को पेड़ से बांध रखा था और रामेश्वर पुत्र चेतनराम, भागीरथ पुत्र रामेश्वर, माणक पुत्र रामेश्वर, दुर्गा पत्नी भागीरथ, पृथ्वी व 2-4 अन्य हाथों में लाठियां व डंडे लेकर मारपीट कर रहे थे। मैंने उनको रोकना चाहा तथा मारने का कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया। इसके बाद समझा-बुझाकर रोका व अरुण को पेड़ से खोला व पानी पिलाकर गाड़ी में डालकर पल्लू अस्पताल के लिए रवाना हुआ। तब रास्ते में अरुण ने बताया कि पापा ये लोग मुझे 2 साल से ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी वजह से पिछले 2 साल से परेशान था। आज भी रामेश्वर के घर से फोन आया। मुझे ढाणी खोडाला में बुलाया और सभी लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक मारने के इरादे से पेड़ से बांधकर बारी-बारी से लाठी-डंडो से मारते रहे। इसके बाद अरुण बेहोश हो गया। पल्लू के अस्पताल में लेकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button