युवक की चाकू मारकर हत्या: पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद – Jodhpur Headlines Today News
MDM हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है शव।
पैसों के लेनदेन के विवाद में बीती रात को जोधपुर में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना रात 12:30 के करीब प्रताप नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लहूलुहान हालत में एमडीएम हॉस्पिटल लाया गया
.
प्रताप नगर सदर थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विजय नगर के पास रात को करीब 12:30 बजे चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां एक युवक चाकू लगने से अचेत पड़ा था। जिसे एमडीएम हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की नाम नईम है और उस पर हमला करने वाले आरोपियों के नाम आफताब, बाबू व उसके साथी है। इस हत्या के पीछे मृतक व आरोपियों के बीच पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा रही है।