यात्रियों के जरूरत की खबर: बीकानेर-पुरी,कोलकाता-मदार सहित कोटा से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी – Kota Headlines Today News

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल में लाइन दोहरीकरण के चलते बीकानेर-पुरी,कोलकाता-मदार सहित कोटा से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से 5 जुलाई तक प
.
-गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 27 जून व 4 जुलाई और गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 जून, व 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट 29 जून व गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट 23 व 30 जून और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 19, 26 जून, 3 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21, 28 जून व गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 व 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई व गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून व गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।