मौखमपुरा ओवर ब्रिज निर्माण कार्य बना मुसीबत: रोजाना दो किमी लंबे जाम मे घंटों फंसे रहते हैं वाहन चालक, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था भी फेल – Jaipur Headlines Today News

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा करीब एक वर्ष जयपुर से किशनगढ़ तक वाहन चालकों को सुगम व कम समय में सफर तय हो की मंशा को लेकर करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृति के बाद राजमार्ग पर दस ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया ग

.

लेकिन कंपनी द्वारा बनाए जा रहे ओवर ब्रिजों का कार्य कछुआ चाल का खामियाजा करीब 16 माह से आए दिन घंटों लगातार जाम फंस रहे वाहन चालक भुगत रहे है।जबकि दूसरी और राजमार्ग पर करीब चार फ्लाई ओवर बनाकर तैयार करने के बाद वाहन चालकों को करीब दो माह पहले ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली अपेक्स कंपनी ने बांदरसिंदरी,सावरदा गाडोता,सहित दहमीकलां ( बगरू ) में ओवर ब्रिज पुरी तरह से तैयार कर वाहन चालकों के लिए करीब दो माह शुरु कर दिए।

गौरतलब है कि मौखमपुरा ओवर ब्रिज के धीमी गति से निर्माण और अधूरे पड़े कार्य के चलते बीते पखवाड़े में अजमेर जयपुर मार्ग पर तीन बार करीब सात किलोमीटर की दूरी तक घंटों वाहन चालकों को जाम मे फंसा रहना पड़ता है। जिसका 1 एक नमूना सोमवार को रात्री तड़के दो बजे से लेकर प्रात 11 बजे तक मौखमपुरा से लेकर पादुकलां गांव तक लगे जाम मे फिर से देखा गया।

“मोखमपुरा में आए दिन जाम के हालात रहते हैं,नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को कई बार इस मामले को लेकर अवगत करवाया गया है। लेकिन ट्रैफिक कर्मी मौके पर नहीं रहने से जाम में लोगों को परेशान होना पड़ता है।”

-रामजीलाल निठारवाल, सरपंच ग्राम पंचायत मोखमपुरा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button