मोबाइल शॉप चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली: मानटाउन पुलिस ने कोटा सहित कई संभावित ठिकानो पर दी दबिश – Sawai Madhopur Headlines Today News

चोरों ने बजरिया इलाके मोबाइल शॉप को निशाना बनाया था।
सवाई माधोपुर में शुक्रवार को बजरिया इलाके में मोबाइल शॉप में चोरी की घटना हुई थी। चोरो ने दुकान के शटर और चाला तोड़कर करीब चालीस लाख रुपए की चोरी की थी। शहर के मुख्य बाजार में चोरी वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
.
बजरिया इलाके में गुरुवार रात को चोरों ने एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया था। दुकान मालिक को चोरी का पता शुक्रवार सुबह दुकान पर पहुंचने पर लगा। दुकान मालिक ने चोरी की सूचना मानटाउन थाना पुलिस को दी। सूचना पर मानटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। चोर यहां करीब 35 लाख रुपए का सामान, डेढ लाख रुपए की नगदी और तीन सोने की अंगूठी चुराकर ले गए। पुजारा टेलीकॉम के मालिक हरीश जैन ने घटना को लेकर मानटाउन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सभी CCTV कैमरे खंगाले। जिसके बाद पुलिस को पता लगा कि चोरी वारदात करने वाला गिरोह सवाई माधोपुर के बाहर से था। इस चोरी की वारदात में आठ लोग शामिल थे। जो चोरी करने से पहले ट्रेन से सवाई माधोपुर आए थे और चोरी के बाद ट्रेन से वापस लौट गए।
कई जगहों पर दी दबिश, लेकिन पुलिस के हाथ खाली
घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने चोरों की तलाश में कोटा सहित कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस चोरों के संभावित ठिकानों पर लगातार मॉनिटरिंग कर रही है लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही है।
जल्द होगी गिरफ्तारी, पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी
मानटाउन थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने चोर गिरोह की पहचान कर ली है। मोबाइल शॉप में चोरी वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह बिहार का है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।