मोबाइल व सोने की चेन छीनकर ले गए बाइकर्स: एक युवक सड़क पर टहल रहा था तो दूसरे से बीच रास्ते रोककर मारपीट – Ajmer Headlines Today News

दो अलग अलग मामले दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर के क्रिश्चयनगंज व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो अलग अलग वारदात सामने आई है। खाना खाकर टहल रहे एक युवक का दो बाइक सवार मोबाइल छीन कर ले गए, वहीं अपने भाई को छोड़ने जा रहे युवक के साथ दो युवकों ने मारपीट कर सोने की चेन तोड़ ली। दोनों की रिपोर्ट पर

.

क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस जांच में जुटी

आछोआई-डेगाना (नागौर) हॉल गणपति नगर पुष्कर रोड अजमेर निवासी तेजसिंह (24) पुत्र लाल सिंह ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह खाना खाकर शाम को घूमने के लिए निकला तो रिडिंग जॉन लाइब्रेरी के सामने एडीए पार्क के पास रास्ते पर फोन पर बाते करता हुआ टहल रहा था। उस समय बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीन कर ले गए। वे दाहरसेन स्मारक की तरफ गए और उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जगमाल दाहिमा को सौंपी है।

सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी

कबीर नगर लोहागल रोड अजमेर निवासी विजय सिंह राठौड (26) पुत्र नरपत सिंह राठौड ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने भाई महेन्द्र सिंह को घूघरा घाटी बस स्टैण्ड छोडने जा रहा था। रास्ते में लोहाखान श्मसान स्थल के पास गलत दिशा में बाइक लहराते हुए दो युवक आए, जिससे वह गिरते गिरते बचा। इस पर टोका तो नाराज हो गए और धक्का देकर गिरा दिया। बाद में मारपीट कर कपडे फाड़ दिए और सोने की चेन तोड़ कर ले गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई चांद सिंह को सौंपी है।

पढें ये खबर भी…

अजमेर में बारिश की बूंदों से नौतपा कमजोर:सुबह 7 बजे 30 डिग्री रहा तापमान; गर्मी से मिली कुछ राहत

अजमेर में मौसम ने आखिर पलटा खाया और हल्की बारिश-ठंडी हवाओं ने भीषण गर्मी व नौतपा से लोगों को राहत दी है। अजमेर में शनिवार शाम को मौसम बदल गया। शहर के आसपास के कुछ हिस्सों में तेज हवा चली। आंधी के बाद रात को हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। रविवार सुबह सात बजे तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button