मोबाइल छीनकर भागे आरोपी को पकड़ा: बिजली घर टी प्वाइंट से भागे बदमाश को तुरंत दबोच लिया – Alwar Headlines Today News
मोबाइल छीनकर भागने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर धोली दूब निवासी कपिल जाटव को रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। आरोपी के पास से 5 मोबाइल भी जब्त हुए हैं। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।
.
पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12.30 बिजली चौराहे के पास से एक व्यक्ति का बदमाश मोबाइल छीन ले गया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराई और हुलिए के अनुसार आरोपी सोहन सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी दादर को पकड़ लिया। ASI रघुवीर सिंह ने बताया कि कपिल जाटव ने बिजली घर टी पॉइंट के पास झपटा मार कर मोबाइल छीना और रेलवे स्टेशन की तरफ फरार हो गया। जिसे पुलिस ने एआरजी क्वार्टर के पास से पकड़ लिया। जाटव के पास 5 चोरी के मोबाइल मिले हैं। अब आरोपी से पूछताछ जारी है। जिसके खिलाफ पहले से दो मुकदमें दर्ज हैं।