मोदी सरकार के खिलाफ NSUI ने निकाला मशाल जुलूस: प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ बोले- रद्द करें NEET, अभ्यर्थियों को मिले मुआवजा – Jaipur Headlines Today News

NEET परीक्षा को लेकर देशभर में विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जयपुर में NEET परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए NSUI ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से शहीद स्मारक तक मशाल जुलूस निकाल विरोध जताया। NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने NEET का प

.

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि NEET परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। मोदी सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जिसे NSUI किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। जाखड़ ने कहा कि NEET परीक्षा में दिल्ली, पटना, झारखंड के कई सेंटर पर एक ही क्रम में बैठे होना, अभ्यर्थियों के 720 में से 720 नम्बर आना भर्ती परीक्षा में संदेह पैदा करता है। NEET परीक्षा में जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए देरी से पहुंचे, उनको NTA ने किस आधार पर बोनस अंक दिए हैं। इसका भी अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। जिसके बाद कई परीक्षार्थियों ने आत्महत्या की है, ऐसे में सरकार को NEET भर्ती परीक्षा को तुरन्त प्रभाव से रद्द करना चाहिए।

जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार को NEET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को आर्थिक मुआवजा देना चाहिए। इसके साथ ही इस पूरी गड़बड़ी की पारदर्शी तरीके से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो। अगर मोदी सरकार ने समय रहते ऐसा नहीं किया। तो NSUI देशभर में सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button