मोदी के मंत्री का प्रचार कर रही छोटे पर्दे की अनुपमा, कहा- गुजरात मेरा घर है – India TV Hindi
Headlines Today News,
छोटे पर्दे पर अनुपमा का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली रुपाली गांगुली अब राजनीति में भी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद वह पहली बार गुजरात पहुंचीं और बीजेपी उम्मीदवार मनसुख एल. मांडविया के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार का हिस्सा होने पर उन्हें गर्व है।
रुपाली गांगुली ने गुजरात के जेतपुर में बीजेपी प्रत्याशी मनसुख मांडविया के लिए वोट मांगे। उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया और अपनी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। 2019 में बीजेपी ने गुजरात में सभी सीटें जीती थीं। इसी वजह से मनसुख की जीत भी 2024 में लगभग तय मानी जा रही है।
मोदी सरकार में मंत्री हैं मनसुख मांडविया
मनसुख मांडविया राज्यसभा सदस्य हैं और नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार में स्वास्थय मंत्री हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। अब वह चुनाव भी लड़ रहे हैं और जनता के समर्थन से उनके लोकसभा पहुंचने की उम्मीद है। बीजेपी ने इस बार अपने कई केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा का टिकट दिया है, जो राज्यसभा के जरिए मंत्रीमंडल का हिस्सा बने थे।
कौन हैं रुपाली?
फिल्म निर्देश अनिल गांगुली की बेटी रुपाली सात साल की उम्र से अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। हालांकि, टीवी सीरियल में आने के बाद उन्हें पहचान मिली। धारावाहिक अनुपमा में उन्होंने मुख्य किरदार निभाकर ख्याति हासिल की। इससे पहले साराभाई vs साराभाई टीवी सीरिलय के जरिए भी उन्होंने मनीषा का किरदार निभाकर पहचान बनाई थी। अनुपमा का किरदार निभाने के बाद रूपाली भारतीय महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं। यही वजह है कि सत्ताधारी पार्टी में उन्हें सीधी एंट्री मिली है। अब उन्हें मंत्री के प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुआ ये बड़ा नेता
कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई ये बड़ी वजह