मोतीमगरी पर झाला मान का बलिदान दिवस मनाया: शहर विधायक बोले हमें भी झाला मान के आदर्शों पर चलना चाहिए, प्रतियोगिताएं भी हुई – Udaipur Headlines Today News

झाला मान के बलिदान दिवस पर आज फतहसागर स्थित मोती मगरी पर झाला मान पार्क के स्मारक पर पुष्पांजलि प्रदान करते हुए।

बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल उदयपुर की ओर से झाला मान के 448 वे बलिदान दिवस पर आज फतहसागर स्थित मोती मगरी स्थित झाला मान पार्क के स्मारक पर पुष्पांजलि दी गई। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

.

कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें मित्र मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने झाला मान को पुष्पांजली अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

मित्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन थे। मोती मगरी स्मारक समिति के सचिव सतीश शर्मा ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ देवल थे।

मित्र मण्डल के सचिव कमलेश सामोता ने बताया कि संगोष्ठी में शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि मेवाड के स्वाभिमान के लिए झाला मान ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हमें भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेवाड की रक्षा में झाला मान के रण कौशल की सैन्य संचालन में प्रमुख भूमिका रही।

झाला मान को नमन करते मंडल की टीम के सदस्य

झाला मान को नमन करते मंडल की टीम के सदस्य

अध्यक्षता करते हुए मोतीमगरी स्मारक समिति के सचिव सतीश शर्मा ने कहा कि वीर पुरुष झाला मान के स्मारक पर आकर सभी को एक प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम संयोजक प्रसन्न चंद लसोड ने बताया कवि सिद्धार्थ देवल ने जो बनास की कलकल गाए वह गुणगान बना दो, इतिहासों की अमर कथा का इक प्रतिमान बना दो। शिव का सेवक बनकर के कुल राज आपका करता है, एक प्रहर तो मुझको भी शिव का दीवान बना दो… सुनाकर जोश भर दिया।

मण्डल की सांस्कृतिक सचिव डा.सोनल कंठालिया ने बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों को इतिहास की जानकारी के उदद्देश्य से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विचित्र वेश भूषा की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजेताओं को अथितियो द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए। इस अवसर पर श्याम नागोरी, कुन्दन सामोता, मनोहर मोगरा, प्रकाश मेहता,मोहन सिंह मेहता, सुभाष मेहता, नरोत्तम व्यास, विनोद गदिया, राकेश मोगरा, अशोक मेहता आदि मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button