‘मैं उसे रोक नहीं पाया’, जब अक्षय कुमार के बेटे ने 15 साल की उम्र में छोड़ा घर – India TV Hindi

Headlines Today News,

Akshay kumar aarav bhatia- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार और बेटे आरव भाटिया।

अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स में शामिल हैं। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपना पूरा वक्त अपने परिवार को ही देते हैं। वो अपनी पत्नी के अलावा अपनी बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ काफी वक्त बिताते हैं। एक्टर अपने बच्चों के बारे में खूब बातें भी करते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके साथ वक्त बिताते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल में ही उन्होंने  भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के नए चैट शो ‘धवन करेंगे’ में अपने बेटे आरव को लेकर बात की है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनके बेटे आरव फिल्मों में नहीं आने वाले यानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनेंगे। एक्टर ने ये भी बताया कि उनके बेटे फिल्में में न आकर क्या करेंगे। 

हीरो नहीं बनना चाहता अक्षय का बेटा

एक्टर अक्षय कुमार की तरह ही उनके बेटे आरव भी काफी गुड लुकिंग हैं। हाल में ही आरव तब चर्चा में आए, जब नीसा देवगन और ऑरी के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद लोग आरव की नीली आंखें और गुड लुक्स की तारीफें करने लगे और कहने लगे की उन्हें फिल्मों में काम करना चाहिए, लेकिन अब आरव के पापा अक्षय कुमार ने उनके करियर को लेकर बात की और बताया कि वो आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं और उनकी रुचि किस फील्ड में है। अक्षय ने खुलासा किया कि उनका बेटा आरव फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहता है।

छोटी उम्र में ही बेटे ने छोड़ा घर

शिखर धवन के साथ बातचीत के दौरान अक्षय ने बताया कि क्यों उनके पहले बच्चे आरव ने 15 साल की उम्र में विदेश में पढ़ाई करने के लिए घर छोड़ दिया था। एक्टर कहते हैं, ‘मेरा बेटा आरव लंदन में यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। उन्होंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। उन्हें हमेशा पढ़ाई का शौक था और वे अकेले रहना चाहते थे। आगे बढ़ने का निर्णय उसका था, भले ही मैं नहीं चाहता था कि वह जाये। हालांकि, मैं उसे रोक नहीं सका क्योंकि मैंने 14 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था।’

क्या करना चाहते हैं अक्षय के बच्चे

शो के दूसरे सेगमेंट में अक्षय ने बताया कि क्या उनके बच्चे, बेटा आरव और बेटी नितारा बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं या नहीं। इस सवाल के जवाब में अक्षय कहते हैं, ‘हमने कभी भी उसे कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया। उसे फैशन में रुचि है, वह सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहता। वह मेरे पास आया और कहा कि मैं फिल्में नहीं करना चाहता। मैंने कहा ये तुम्हारी जिंदगी है, जो करना है करो। मैं खुश हूं जिस तरह से ट्विंकल और मैंने आरव को पाला है। वह बहुत सीधा-सादा लड़का है। दूसरी ओर, मेरी बेटी को कपड़े पसंद हैं।’ 

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

बता दें, अक्षय कुमार आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे। ईद के त्योहारी सीजन में रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। वह जल्द ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर के पास पाइपलाइन में कई और फिल्में हैं, जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘सरफिरा’, ‘हेरा फेरी’ और ‘सिंघम अगेन’

Latest Bollywood News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button