मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की: देश में अमन-चैन और शांति की दुआ मांगी, कुर्बानी की रस्म जारी – Jalore Headlines Today News

त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है। जालोर में सुबह 8 बजे बागोड़ा रोड पर शाही ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। देश में अमन, भाईचारा व प्यार मोहब्बत की दुआए मांगी गईं। इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद
.

जालोर के शाही ईदगाह में मौलाना के द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई।
जालोर-सहित जिले भर में अलग-अगल मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज सवेरे 8 बजे से हुई। जालोर के शाही ईदगाह में मौलाना मुफ्ती मारूफ रिजवी ने नमाज अदा करवाई। सुबह 7 बजे से ही मोमिन भाई सज-धज कर शाही ईदगाह की ओर रवाना हुए।

जिला प्रशासन व नगर परिषद के पार्षदों के द्वारा ईद पर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी गई।
शाही ईदगाह मस्जिद में शहर व आसपास के गांव कोलर, खेजरला के ग्रामीणों सहित शहर वासी ने शाही ईदगाह मस्जिद पहुंचकर ईद अल-अजहा की नमाज अदा की। नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की।
जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों ने मोमिन भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की गई।

बागोड़ा के खोंखा गांव में मोमिन भाइयों के द्वारा नमाज अदा करते हुए
सांचौर के बागोड़ा में ईद-उल-अजहा मनाया गया जिसमें मौलाना मोहम्मद रज़वी ने ईद कि नमाज अदा करवाई गई। तथा बागोड़ा के खोखा गांव में शाही ईदगाह में पेश इमाम गुलाम मोहम्मद अकबरी जामा मस्जिद खोखा ने नमाज अदा कराई गई। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी।

बागोड़ा में ईद पर नमाज अदा करते मुस्लिम भाई