मुसीबत में पड़े जैकी भगनानी: उनकी प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट पर आरोप, क्रू मेंबर्स ने कहा- 2 साल से सैलरी नहीं दी Headlines Today Headlines Today News
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी तब विवादों में आए जब उनके प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट पर क्रू मेंबर्स ने पेमेंट न देने का आरोप लगाया। उनकी कंपनी की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उनके ऊपर आरोप लगाया है।
क्रू मेंबर के मुताबिक उनसे वादा किया गया था कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 45 से 60 दिनों के अंदर उन्हें पैसे मिल जाएंगे। लेकिन ये पैसे उन्हें अभी तक नहीं दिए गए। क्रू मेंबर्स ने लोगों को अगाह किया कि आने वाले समय में कोई भी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम ना करे। बता दें, इस पूरे मामले में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
महिला ने अपनी टीम को सपोर्ट कर की शिकायत
रुचिता कांबले नाम की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी टीम के प्रति सपोर्ट दिखाया है। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के इस व्यवहार के प्रति निराशा जाहिर की। रुचिता के पोस्ट में वैष्णवी परालीकर नाम की एक महिला ने भी अपने और टीम के साथ हुए व्यवहार के बारे में बात की है।
वैष्णवी परालीकर ने शेयर किया पोस्ट।
दो महीने से नहीं मिली सैलरी
महिला ने लिखा- उसने 2 साल पहले एक जाने माने प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया। इस टीम में उसके अलावा 100 और क्रू मेंबर्स थे। प्रोजेक्ट पूरा हो चुके 2 साल हो गए हैं और क्रू मेंबर्स को उनकी दो महीने की सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। वैष्णवी ने आगे कहा- वहीं एक्टर्स को उनकी पेमेंट प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद ही दे दी गई क्योंकि वो एक्टर्स हैं।
शिकायतकर्ता ने लिखा- वैसे तो ऐसा लिखना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कभी-कभी कदम उठाना बहुत जरूरी हो जाता है। जिस क्रू टीम के साथ मैंने काम किया है आज वो अपनी ही मेहनत की कमाई को पाने के लिए दिन रात संघर्ष कर रही है। ये सब देखकर मुझे पोस्ट लिखने को मजबूर होना पड़ा है। बच्चियों ने कितनी मेहनत की लेकिन आज सब हताश हैं। पूजा एंटरटेनमेंट के इस गैर पेशेवर बर्ताव बहुत लंबे समय से बर्दाश्त कर रहे हैं।
बता दें कि रियल एस्टेट बिजनेसमैन वाशु ने गोविंदा की फिल्म ‘कुली नंबर-1’ से एक प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। पूजा एंटरटेनमेंट ने बड़े मियां छोटे मिया, फालतू, मिशन रानीगंज और हमशक्ल जैसी कुछ मूवी प्रोड्यूस की हैं।